SECTION 51 CRPC IN HINDI
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं 51 सीआरपीसी के बारे में क्या होती है 51 सीआरपीसी की और इसमें क्या-क्या प्रावधान दिए गए हैं इन सब विषयों के बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से आप लोगों को कानूनी जानकारी से अवगत कराने वाले हैं हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कानूनी जानकारियां आप लोगों तक पहुंचाता रहूं
सीआरपीसी धारा 51 के अनुसार गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की तलाशी
धारा 51 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत जब किसी भी व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाता है।तो व्यक्ति की पास जो भी सामान होता है सिर्फ उसके कपड़ो को छोड़ कर सभी सामान पुलिस अभिरक्षा में रख लिए जाते है जिसकी रसीद पुलिस द्वारा दी जाती है।
जब कोई प्राइवेट व्यक्ति अगर किसी अपराधी को गिरफ्तार करता है तो वह उसकी तलाशी नही ले सकता वह उसे पुलिस के हवाले कर देता है।पुलिस द्वारा है उसकी तलाशी ली जाती है।अगर कोई अपराधी कोई महिला है तो उसकी तलाशी महिला पुलिस अधिकारी द्वारा है कि जायगी।
Under Section 51 of the Code of Criminal Procedure, when any person is arrested by the police. Whatever the person has, except his clothes, all the goods are kept in police custody, the receipt of which is given by the police. .
When a private person arrests a criminal, he cannot search him, he hands him over to the police. He is searched by the police. If a criminal is a woman, then he is searched by a female police officer. That will go
सीआरपीसी धारा 51 के अनुसार गिरफ्तार किए गए व्यक्ति आक्रामक वस्तुओं को अभिग्रहण करने की शक्ति
धारा 52 के अंतर्गत पुलिस अधिकारी द्वारा किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाता है तो उसके पास कोई हतियार मिलते है या कोई आक्रमक वस्तु मिलती है तो।पुलिस द्वारा उसे जब्त कर किया जाता है।और न्ययालय के समक्ष पेश कर दिया जाता है।जिस न्ययालय में अभियुक्त को पेश किया जाना है।
साथियों इसी के साथ हम अपने लेख को समाप्त करते हैं हम आशा करते हैं हमारा यह एक आपको पसंद आया होगा तथा समझने योग्य होगा अर्थात धारा 51 सीआरपीसी की जानकारी आप को पूर्ण रूप से हो गई होगी
कानूनी सलाह लेने के लिए अथवा पंजीकृत करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है इन सभी सवालों से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आज आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश किए हैं
अगर आपको इस सवाल से जुड़ी या किसी अन्य कानून व्यवस्था से जुड़ी जैसे आईपीसी, सीआरपीसी सीपीसी इत्यादि से जुड़ी किसी भी सवालों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बेझिझक होकर कमेंट कर सकते हैं और आपके सवालों के उत्तर को हम जल्द से जल्द देने का हम पूरा प्रयास करेंगे।
अगर आप हमारे जानकारी से संतुष्ट है तो आप हमारे ब्लॉग पेज mylegaladvice.in को लाइक करिए तथा अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को शेयर करिए जिससे उन्हें भी इस धारा 51 सीआरपीसी की जानकारी प्राप्त हो सके और किसी जरूरतमंद की मदद हो जायेगी।
मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह है पेशे से मे एक वकील हू| MYLEGALADVICE ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी | इसी अनुभव के साथ जरूरत मंद लोगों कानूनी सलाह देने के लिए यक छोटा स प्रयास किया है आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे |यदि आपको कोई कानूनी सलाह या जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |