आईपीसी की धारा 448 क्या है What is section 448 of IPC
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीसी की धारा के 448 बारे में क्या होती है 448 धारा आईपीसी की और इसमें क्या-क्या प्रावधान दिए गए हैं इन सब विषयों के बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से आप लोगों को कानूनी जानकारी से अवगत कराने वाले हैं हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कानूनी जानकारियां आप लोगों तक पहुंचाता रहूं
आईपीसी धारा 448 गृह- अतिचार के लिए दण्ड IPC Section 448 – Punishment for house-trespass
जो कोई गृह – अतिचार करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि एक वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, जो एक हजार रुपए तक का हो सकेगा, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा ।
आईपीसी धारा 448 का विवरण Details of IPC Section 448
यह धारा गृह अतिचार के लिए दंड की व्यवस्था करती है इसके अनुसार, जो कोई गृह – अतिचार करेगा वह एक वर्ष तक के सादा या कठिन कारावास से, या एक हजार रुपए तक के जुर्माने से, या दोनों से, दंडित किया जाएगा । गृह अतिचार के लिए आपराधिक अतिचार से कुछ अधिक दंड की व्यवस्था है, और इसलिए यह अपराध उस अपराध की तुलना में कुछ कठोर है ।
किरपाल सिंह बनाम वजीत सिंह – में दिल्ली उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी की कि यह मामला एक अत्यधिक अपवाद स्वरूप मामलों में से एक है जिसमें असन्दिग्ध रूप से दुकान के वास्तविक स्वामी को दुकान के कब्जे और उपयोग से 37 वर्ष तक वंचित रखा गया और इस अवधि में उसे किराये या किसी भी प्रकार के प्रतिकर के रूप में एक पैसे का भुगतान भी नहीं किया गया ।
यह अवश्य ही एक ऐसी दुःखद कहानी है कि कैसे एक ईमानदार और वास्तविक स्वामी दशकों तक विधिक दांव पेंच में उलझकर भुगतता रहता है और दुकान के कब्जे और उपयोग से वास्तविक स्वामी ( परिवादी ) को वंचित रहना पड़ता हैं ।
चाहे अभियुक्तो का दुकान में प्रवेश विधिक था तो भी उन्होंने 37 वर्षों से अधिक तक दुकान को अवैध रूप से और बेईमानी से अपने पास रखा । वे सभी इतने वर्षों तक स्पष्टतः अतिचार के लिए दोषी है और संहिता की धारा 448 के अधिन दण्डनीय है ।
इस धारा के अधिव अपराध संज्ञेय, जमानतीय और शमनीय है, और यह किसी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है ।
- धारा 138 NI Act चेक बाउंस क्या है ।
- आदेश 7 नियम 11 सिविल प्रक्रिया संहिता क्या है ?
- आईपीसी की धारा 166 क्या है ?
- धारा 376 क्या हैं इससे बचने के उपाय ।
- धारा 307 Ipc क्या है इससे बचने के उपाय
निष्कर्ष
साथियों इसी के साथ हम अपने लेख को समाप्त करते हैं हम आशा करते हैं हमारा यह एक आपको पसंद आया होगा तथा समझने योग्य होगा अर्थात धारा 448 आईपीसी की जानकारी आप को पूर्ण रूप से हो गई होगी
कानूनी सलाह लेने के लिए अथवा पंजीकृत करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है इन सभी सवालों से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आज आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश किए हैं
अगर आपको इस सवाल से जुड़ी या किसी अन्य कानून व्यवस्था से जुड़ी जैसे आईपीसी, सीआरपीसी सीपीसी इत्यादि से जुड़ी किसी भी सवालों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बेझिझक होकर कमेंट कर सकते हैं और आपके सवालों के उत्तर को हम जल्द से जल्द देने का हम पूरा प्रयास करेंगे।
अगर आप हमारे जानकारी से संतुष्ट है तो आप हमारे ब्लॉग पेज mylegaladvice.in को लाइक करिए तथा अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को शेयर करिए जिससे उन्हें भी इस धारा 448 आईपीसी की जानकारी प्राप्त हो सके और किसी जरूरतमंद की मदद हो जायेगी
मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह है पेशे से मे एक वकील हू| MYLEGALADVICE ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी | इसी अनुभव के साथ जरूरत मंद लोगों कानूनी सलाह देने के लिए यक छोटा स प्रयास किया है आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे |यदि आपको कोई कानूनी सलाह या जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |