नमस्कार दोस्तों
आज हम आपसे बात करने जा रहे हैं एक महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में किस सरपंच (SARPANCH) को शिकायत पत्र कैसे लिखा जाए इस समस्या का बहुत से लोगों को ग्राम वासियों को सामना करना पड़ जाता है
इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से वह आपको Sarpanch को या गांव के मुखिया को या गांव के प्रधान को शिकायत पत्र कैसे लिखें इस बारे में हम आपको बताना चाहते हैं और शिकायत पत्र कैसे लिखें यह भी आपको इस लेख के माध्यम से पता चल जाएगा।
मेरा हमेशा से ही यही प्रिंट रहा है कि मैं कानूनी जानकारी और शिकायत संबंधित जानकारियां उसे आपको हमेशा अवगत कराता रहूंगा
सरपंच (Sarpanch)को शिकायत पत्र कैसे लिखे?
इस लेख के माध्यम से हम आपको बताना चाहते हैं कि गांव के मुखिया को शिकायत पत्र कैसे लिखा जाता है या गांव के प्रधान को शिकायत पत्र कैसे लिखा जाता है प्रत्येक गांव में कहीं ना कहीं किसी ना किसी को समस्या होती रहती है बहुत सी समस्याओं के लिए शिकायत पत्र SARPANCH या गांव के मुखिया को लिखने की जरूरत होती है
ऐसे में बहुत से लोगों को आवेदन पत्र सरपंच(SARPANCH) को लिखने का हनुमान नहीं होता ऐसे में हम आपके लिए यहां एप्लीकेशन या प्रार्थना पत्र का प्रारूप किस प्रकार का होता है यह आपको हम इस लेख के माध्यम से बता दिया जाएगा जिससे बहुत से लोगों की मुश्किलें भी आसान हो जाएंगी और ग्राम वासियों को समस्या थोड़ी कम हो जाएगी इसमें आप सरपंच (SARPANCH)को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए पत्र लिख सकते हैं देखते हैं इसका प्रारूप जो कि निम्न प्रकार है।
सरपंच(SARPANCH) को शिकायत पत्र का प्रारूप?
सरपंच (SARPANCH)को मोहल्ले में सड़क का निर्माण करवाने हेतु प्रारूप?
सेवा में
श्रीमान सरपंच महोदय
ग्राम पंचायत….. ग्राम…
तहसील…. जिला…
विषय- मोहल्ले में सड़क का निर्माण करवाने हेतु
महोदय,
नम्र निवेदन है कि हमारे मोहल्ले वार्ड नंबर 14 में सड़क की व्यवस्था नहीं है जिससे सभी लोगों को आने जाने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले के रास्ते में कंकड़ गड्ढे होने के कारण आमजन को काफी परेशानियां हो रहे हैं मोहल्ले वासियों को भी बहुत सी परेशानियां हो रही है
और बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाने के कारण रास्ते से आना जाना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए हमारी वार्ड नंबर 14 में पक्की सड़क या सीमेंट के खुर्रा बनाया जिससे मोहल्ले वासियों की इस समस्या का समाधान हो सके
अतः प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है कि हमारे मोहल्ले वार्ड नंबर 14 की समस्याओं को देखते हुए सड़क निर्माण या सीमेंट की सड़क का निर्माण करवाने की कृपा करें।
भवदीय
हस्ताक्षर (समस्त वासी वार्ड नंबर 14)
दिनांक
यह भी पढे
- धारा 138 NI Act चेक बाउंस क्या है ।
- आदेश 7 नियम 11 सिविल प्रक्रिया संहिता क्या है ?
- आईपीसी की धारा 166 क्या है ?
- धारा 376 क्या हैं इससे बचने के उपाय ।
- धारा 307 Ipc क्या है इससे बचने के उपाय
Mylegaladvice ब्लॉग पर आने के लिए यहाँ पे ब्लॉग पढ़ने के लिए मैं आपका तह दिल से अभारी रहूंगा और आप सभी साथीयो दोस्तो का मैं बहुत बहुत धन्यवाद करता हु इस ब्लॉग के संबंध मे आपका कोई ही सवाल है जिसका जवाब जानने के आप इछुक है तो आप कमेंट बॉक्स मैं मूझसे पुछ सकते है।।

मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह है पेशे से मे एक वकील हू| MYLEGALADVICE ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी | इसी अनुभव के साथ जरूरत मंद लोगों कानूनी सलाह देने के लिए यक छोटा स प्रयास किया है आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे |यदि आपको कोई कानूनी सलाह या जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |