मजिस्ट्रेट(magistrate) क्या होता है जज और मजिस्ट्रेट में क्या अंतर है?1 पूरी जानकारी

 

नमस्कार दोस्तो

 आज हम आपके साथ एक महत्वपूर्ण विषय के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं आज हम आपको बताने वाले हैं कि मजिस्ट्रेट क्या होता है यह नाम बहुत से लोगों ने बार बार सुना होगा। मजिस्ट्रेट एक न्यायिक अधिकारी होता है

या उसे दंड अधिकारी भी कहा जा सकता है अपराधिक मामलों की सुनवाई करते समय उन्हें मजिस्ट्रेट दंडाधिकारी कहा जाता है जैसे मजिस्ट्रेट कई प्रकार के होते हैं प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट(magistrate) द्वितीय श्रेणी मजिस्ट्रेट(magistrate) मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट(magistrate) कार्यपालक मजिस्ट्रेट(magistrate) ऐसे बहुत से प्रकार के मजिस्ट्रेट होते हैं

यानी साधन भाषा में आपको हम बताते हैं कि जो अपराधिक मामलों की सुनवाई करते हैं जिन्हें न्यायिक अधिकारी भी कहा जाता है और उन्हें दंड देने का अधिकार भी होता है उसे मजिस्ट्रेट कहते हैं।

जज और मजिस्ट्रेट(magistrate) में क्या अंतर है?

आपको बता दें कि वैसे जज और मजिस्ट्रेट में कोई अंतर नहीं है दोनों ने एक अधिकारी होते हैं और आपको बता दें साधारण भाषा में सिविल जज और मजिस्ट्रेट(magistrate) लोअर कोर्ट में बैठते हैं सिविल अदालतों में जैसे कि सिविल मामलों की जहां सुनवाई होती है

प्रॉपर्टी से संबंधित विवाद का निपटारा जहां होता है उन्हें सिविल जज कहा जाता है और अपराधिक न्यायालय में जो न्यायिक अधिकारी बैठते हैं उन्हें मजिस्ट्रेट कहा जाता है।

मजिस्ट्रेट(magistrate) का क्या काम होता है?

मजिस्ट्रेट अपराधिक न्यायालय का प्रभारी होता है मजिस्ट्रेट अपराधिक मामलों की सुनवाई करता है और उन मामलों पर निर्णय देता है।

पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट(magistrate) क्या होता है what is patrolling magistrate?

पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट से तात्पर्य है पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को मोबाइल मजिस्ट्रेट भी कहा जाता है जैसे कि अगस्त में जो मजिस्ट्रेट जाते हैं उन्हें पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट कहा जाता है कई बार पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ओ को यातायात मैं भी अपनी ड्यूटी निभानी पड़ती है उन्हें गश्त भी करनी होती है यातायात के नियमों का उल्लंघन करता है उनका चालान भी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट द्वारा किया जा सकता है उन्हें पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट कहा जाता है।

 

यह भी पढे 

 

Mylegaladvice ब्लॉग पर आने के लिए यहाँ पे ब्लॉग पढ़ने के लिए मैं आपका तह दिल से अभारी रहूंगा और आप सभी साथीयो दोस्तो का मैं बहुत बहुत धन्यवाद करता हु इस ब्लॉग के संबंध मे आपका कोई ही सवाल है जिसका जवाब जानने के आप इछुक है तो आप कमेंट बॉक्स मैं मूझसे पुछ सकते है।।

Leave a Comment