नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं मोटर यान अधिनियम की धारा 133 के बारे में क्या होती है 133 धारा मोटर यान अधिनियम की और इसमें क्या-क्या प्रावधान दिए गए हैं इन सब विषयों के बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से आप लोगों को कानूनी जानकारी से अवगत कराने वाले हैं हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कानूनी जानकारियां आप लोगों तक पहुंचाता रहूं
Section 133 in The Motor Vehicles Act, 1988 in hindi
धारा 133 मोटर यान अधिनियम से तात्पर्य है मोटर यान के मालिक का जानकारी देने का कर्तव्य से सम्बंधित है मोटर वाहन का मालिक, जिसका चालक या कंडक्टर इस अधिनियम के तहत किसी भी अपराध का आरोपी है, राज्य द्वारा इस संबंध में अधिकृत किसी भी पुलिस अधिकारी की मांग पर होगा। सरकार, ड्राइवर या कंडक्टर के नाम और पते और उसके पास मौजूद लाइसेंस के बारे में सभी जानकारी दें जो उसके कब्जे में है या उसके द्वारा उचित परिश्रम से पता लगाया जा सकता है।
SECTION 133 MOTOR VEHUCLE ACT IN ENGLISH
Duty of owner of motor vehicle to give information.—The owner of a motor vehicle, the driver or conductor of which is accused of any offence under this Act shall, on the demand of any police officer authorised in this behalf by the State Government, give all information regarding the name and address of, and the licence held by, the driver or conductor which is in his possession or could by reasonable diligence be ascertained by him.
यह भी पढ़े
धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट क्या है
धारा 207 मोटर व्हीकल एक्ट क्या है
- निष्कर्ष
साथियों इसी के साथ हम अपने लेख को समाप्त करते हैं हम आशा करते हैं हमारा यह एक आपको पसंद आया होगा तथा समझने योग्य होगा अर्थात धारा 133 मोटर यान अधिनियम की जानकारी आप को पूर्ण रूप से हो गई होगी
कानूनी सलाह लेने के लिए अथवा पंजीकृत करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है इन सभी सवालों से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आज आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश किए हैं
अगर आपको इस सवाल से जुड़ी या किसी अन्य कानून व्यवस्था से जुड़ी जैसे आईपीसी, सीआरपीसी सीपीसी इत्यादि से जुड़ी किसी भी सवालों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बेझिझक होकर कमेंट कर सकते हैं और आपके सवालों के उत्तर को हम जल्द से जल्द देने का हम पूरा प्रयास करेंगे।
अगर आप हमारे जानकारी से संतुष्ट है तो आप हमारे ब्लॉग पेज mylegaladvice.in को लाइक करिए तथा अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को शेयर करिए जिससे उन्हें भी इस 133 मोटर यान अधिनियम की जानकारी प्राप्त हो सके और किसी जरूरतमंद की मदद हो जायेगी।
मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह है पेशे से मे एक वकील हू| MYLEGALADVICE ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी | इसी अनुभव के साथ जरूरत मंद लोगों कानूनी सलाह देने के लिए यक छोटा स प्रयास किया है आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे |यदि आपको कोई कानूनी सलाह या जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |