आईपीसी की धारा 290 क्या है What is section 290 of IPC
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीसी की धारा 290 के बारे में क्या होती है 290 धारा आईपीसी की और इसमें क्या-क्या प्रावधान दिए गए हैं इन सब विषयों के बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से आप लोगों को कानूनी जानकारी से अवगत कराने वाले हैं हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कानूनी जानकारियां आप लोगों तक पहुंचाता रहूं
आईपीसी धारा 290 अन्यथा अनुपबन्धित मामलों में लोक न्यूसेंस के लिए दण्ड IPC Section 290 Punishment for public nuisance in cases not otherwise provided
जो कोई किसी ऐसे मामले में लोक न्यूसेंस करेगा जो इस संहिता द्वारा अन्यथा दण्डनीय नहीं है, वह जुर्माने से, जो दो सौ रुपए तक का हो सकेगा, दण्डित किया जाएगा ।
आईपीसी धारा 290 का विवरण Details of IPC Section 290
इस धारा के अधीन लोक न्यूसेंस के उन मामलों के लिए दण्ड की व्यवस्था की गई हैं जिसके लिए भारतीय दंड संहिता में अन्यथा कोई उपबंध नहीं है इसके अनुसार, जो कोई किसी ऐसे मामले में लोक न्यूसेंस करेगा जो इस संहिता द्वारा अन्यथा दण्डनीय नहीं है, वह दो सौ रुपये तक के जुर्माने से डण्डित किया जायेगा ।
यह धारा लोक न्यूसेंस के केवल ऐसे मामलों पर ही लागू होती है जिसके लिए संहिता में अन्यथा कोई उपबंध नहीं है यदि कोई लोक न्यूसेंस अन्य किसी धारा के अधीन दण्डनीय है तो उस परिस्थिति में उसी उपबंध के अंतर्गत उसे दण्डित किया जाएगा
और यह धारा लागू नहीं होगी । इस धारा के अधीन दो सौ रुपये तक के जुर्माने की राशि आज की परिस्थितियों में बिलकुल अर्थहीन लगती है और निःस्सन्देह इस राशि को तत्काल कही अधिक बढ़ाये जाने की आवश्यकता है ।
प्रत्यर्थी संगम ने अपीलार्थी नगरपालिका के विरुद्ध नगर की स्वच्छता को बनाए रखने में विफल रहने के कारण संहिता की धारा 290 के अधीन मामला दाखिल किया ।
इस मामले में महत्वपूर्ण प्रशन यह थे कि क्या इस धारा में प्रयुक्त शब्दों जो कोई के अंतर्गत एक नगरपालिका भी सम्मिलित है और क्या किसी नगरपालिका के विरुद्ध अभियोजन प्रारंभ करने से पूर्व आंध्र प्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1965 के अंतर्गत मंजूरी प्राप्त करना आवश्यक है यह अभिनिर्धारित किया गया कि अभिव्यक्ति ‘ जो कोई ‘ के अंतर्गत नगरपा
यह भी पढे
- धारा 138 NI Act चेक बाउंस क्या है ।
- आदेश 7 नियम 11 सिविल प्रक्रिया संहिता क्या है ?
- आईपीसी की धारा 166 क्या है ?
- धारा 376 क्या हैं इससे बचने के उपाय ।
- धारा 307 Ipc क्या है इससे बचने के उपाय
निष्कर्ष
साथियों इसी के साथ हम अपने लेख को समाप्त करते हैं हम आशा करते हैं हमारा यह एक आपको पसंद आया होगा तथा समझने योग्य होगा अर्थात धारा 290 आईपीसी की जानकारी आप को पूर्ण रूप से हो गई होगी
कानूनी सलाह लेने के लिए अथवा पंजीकृत करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है इन सभी सवालों से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आज आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश किए हैं
अगर आपको इस सवाल से जुड़ी या किसी अन्य कानून व्यवस्था से जुड़ी जैसे आईपीसी, सीआरपीसी सीपीसी इत्यादि से जुड़ी किसी भी सवालों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बेझिझक होकर कमेंट कर सकते हैं और आपके सवालों के उत्तर को हम जल्द से जल्द देने का हम पूरा प्रयास करेंगे।
अगर आप हमारे जानकारी से संतुष्ट है तो आप हमारे ब्लॉग पेज mylegaladvice.in को लाइक करिए तथा अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को शेयर करिए जिससे उन्हें भी इस धारा 290 आईपीसी की जानकारी प्राप्त हो सके और किसी जरूरतमंद की मदद हो जायेगी।
मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह है पेशे से मे एक वकील हू| MYLEGALADVICE ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी | इसी अनुभव के साथ जरूरत मंद लोगों कानूनी सलाह देने के लिए यक छोटा स प्रयास किया है आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे |यदि आपको कोई कानूनी सलाह या जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |