SECTION 25 IPC IN HINDI पूरी जानकारी

आईपीसी की धारा 25  क्या है What is section 25  of IPC

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीसी की धारा  के 25 बारे में क्या होती है 25 धारा आईपीसी की और इसमें क्या-क्या प्रावधान दिए गए हैं इन सब विषयों के बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से आप लोगों को कानूनी जानकारी से अवगत कराने वाले हैं हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कानूनी जानकारियां आप लोगों तक पहुंचाता रहूं

 SECTION 25 IPC IN ENGLISH

According to section 25 of Indian penal code, A person is said to do a thing fraudulently if he does that thing with intent to defraud but not otherwise.

आईपीसी धारा 25 ‘ कपटपूर्वक ‘-

आईपीसी की धारा 25 के अनुसार कोई व्यक्ति किसी बात को कपटपूर्वक करता है, यह तब कहा जाता है, यदि वह उस बात को कपट करने के आशय से करता है, अन्यथा नही ।  

आईपीसी धारा 25 का विवरण –

इस धारा में शब्द ‘ कपटपूर्वक ‘ की परिभाषा कुछ विचित्र सी है क्योंकि परिभाषा के अनुसार ‘ कपट करने का आशय ‘ अवश्य होना चाहिए । संहिता कही पर भी यह नही स्पष्ट करती कि कपट करने के आशय का क्या अर्थ है ।

उच्चतम न्यायालय के अनुसार अभिव्यक्ति ‘ कपट करने ‘ में छल और व्यक्ति, जिसके साथ छल किया गया, को क्षति होना सम्मिलित हैं । सामान्यतः छल का अर्थ किसी तथ्य का मिथ्या व्यपदेशन या कथन है जिसे उसके मिथ्या होने के ज्ञान से अथवा बिना सोचे – विचारे कहा गया हो

जिसका आशय यह हो कि कोई अन्य व्यक्ति उस पर कार्य करेगा और जो  वास्तव में उस पर कार्य करता है जिस कारण उसे नुकसान होता है कपट करने का आशय  का अर्थ छल करने के आशय द्वारा कोई लाभ प्राप्त करना होता है ।

यह आवश्यक नहीं है कि यह लाभ सदा आर्थिक ही हो । भारतीय दंड संहिता में ऐसे कई उपबंध है जहाँ शब्दों ‘ बेईमानी से ‘ और ‘ कपटपूर्वक ‘ का प्रयोग साथ – साथ किया गया है जिससे यह स्पष्ट होता है कि इन दोनों के बीच कोई सम्बन्ध है परन्तु संहिता में संकल्पनात्मक रूप से यह एक दूसरे से भिन्न है और उनका निर्वचन इसी प्रकार किया जाना चाहिए । 

साथियों इसी के साथ हम अपने लेख को समाप्त करते हैं हम आशा करते हैं हमारा यह एक आपको पसंद आया होगा तथा समझने योग्य होगा अर्थात धारा 25 आईपीसी की जानकारी आप को पूर्ण रूप से हो गई होगी 

 कानूनी सलाह लेने के लिए अथवा पंजीकृत करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है  इन सभी सवालों से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आज आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश किए हैं

अगर आपको इस सवाल से जुड़ी या किसी अन्य कानून व्यवस्था से जुड़ी जैसे आईपीसी, सीआरपीसी सीपीसी इत्यादि से जुड़ी किसी भी सवालों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बेझिझक होकर कमेंट कर सकते हैं और आपके सवालों के उत्तर को हम जल्द से जल्द देने का हम पूरा प्रयास करेंगे।

अगर आप हमारे जानकारी से संतुष्ट है तो आप हमारे ब्लॉग पेज mylegaladvice.in को लाइक करिए तथा अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को शेयर करिए जिससे उन्हें भी इस धारा 25 आईपीसी  की जानकारी प्राप्त हो सके और किसी जरूरतमंद की मदद हो जायेगी

 

Leave a Comment