आईपीसी की धारा 74 क्या है SECTION 74 IPC IN HINDI पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तो

हम बात करने जा रहे हैं धारा 74 भारतीय दंड  संहिता की यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है इससे मैं आपको इस लेख के माध्यम से अवगत कराना चाहता हूं आज तक का जो भी मेरा अनुभव रहा है वह इस लेख के माध्यम से मैं आपके साथ साझा करना चाहता हूं 

संसद ने 2023 में भारतीय दण्ड संहिता की संशोधन बिल को मंजूरी दी है, जिससे यह 1860 की जगह लेगा। इस कानून में 21 नए अपराधों को शामिल किया गया और 41 अपराधों के लिए सजा की अवधि को बढ़ा दिया हैं। नए आपराधिक कानून के अनुसार

और ज्यादा से ज्यादा जानकारी आप लोगों तक पहुंचे यही मेरा हमेशा से प्रयत्न रहा है क्या है 74 धारा आईपीसी और कब लगती है धारा 74 आईपीसी की धारा स्त्री की लज्जा भंग करने के ऊपर यह किसी महिलाओं को छेड़छाड़ परेशान आदि करने पर यह धरा लगाई जाती है इसकी हम विस्तार से आपके साथ चर्चा करेंगे।

धारा 74 आईपीसी क्या है इसका विवरण What is Section 74 IPC?

धारा 74 आईपीसी से तात्पर्य है जब किसी व्यक्ति द्वारा किसी स्त्री की लज्जा भंग करेगा या किसी स्त्री पर यह सब जानते हुए भी कि इस कार्य से उस स्त्री की लज्जा भंग करेगा या उसी स्तर पर हमला करेगा या बल का प्रयोग करेगा वह व्यक्ति इस धारा के अनुसार दंडित किया जाएगा जिसकी अवधि 1 वर्ष से कम नहीं होगी और 5 वर्ष तक की भी हो सकती है एवं आर्थिक दंड भी दंडनीय होगा। 

साधारण भाषा में इस तरह के अनुसार वही व्यक्ति दंडित होगा जो किसी स्त्री की लज्जा भंग करेगा या किसी स्त्री पर अपराधिक बल का प्रयोग करेगा हमला करेगा छेड़छाड़ करेगा इस प्रकार के कृत्य के लिए इस धारा के अंतर्गत दंडनीय होगा

अपराध?

यह एक गैर जमानती अपराध है किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचार नहीं है यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है

किसी व्यक्ति द्वारा किसी स्त्री के लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला या बल का प्रयोग करना जिसकी सजा 1 वर्ष से 5 वर्ष तक का कारावास प्लस जुर्माना अथवा दोनों द्वारा दंडनीय होता है

धारा 75 आईपीसी क्या है लैंगिक उत्पीड़न और लैंगिक उत्पीड़न के लिए दंड Section 75 IPC What is sexual harassment and punishment for sexual harassment?

धारा 75 से तात्पर्य है इस में लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित कार्य किए जाने पर यह धारा या इस धारा के अनुसार दंडनीय है किसी व्यक्ति द्वारा किसी स्त्री के इच्छा के खिलाफ अश्लील साहित्य दिखाने या अलैंगिक आवासी टिप्पणियां करें और किसी स्त्री के इच्छा के विरुद्ध किसी भी लैंगिक स्वीकृति के लिए कोई मांग करें ऐसे में धारा 75 के अंतर्गत दंडनीय होगा। जिसकी अवधि 1 वर्ष तक की हो सकेगी एवं जुर्माना भी या दोनों से दंडनीय किया जाएगा।

धारा 76 आईपीसी क्या है निवस्त्र करने के आशय से किसी स्त्री पर हमला करना या बल का प्रयोग करना ? Section 76 IPC What is assault or use of force on a woman with intent to dismember her

धारा 76 से तात्पर्य है अगर किसी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर किसी स्त्री को निर्वस्त्र करने के आशय से हमला करेगा या बल का प्रयोग करेगा ऐसे में धारा 76 अंतर्गत दंडनीय होगा जिसकी अवधि 3 वर्ष से कम नहीं होगी अथवा 7 वर्ष तक की हो सकेगी एवं जुर्माना द्वारा भी दंडनीय होगा।

धारा 77 आईपीसी क्या है द्रश्य रातिकता Section 77 IPC What is visual irritability?

धारा 77 से तात्पर्य है कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा किसी प्राइवेट कृत्य में लगी स्त्री को देखना या घूरना या किसी स्त्री के फोटो लेना या उस फोटो को प्रसारित करना इस धारा के अंतर्गत दंडनीय होगा जिसमें अपराधी को अपराध के लिए कम से कम 1 वर्ष तक कारावास और 7 वर्ष तक का भी हो सकेगा अथवा जुर्माने से भी दंडित किया जाएगा।

धारा 78 आईपीसी क्या है किसी स्त्री का पीछा करना Section 78.

 IPC What is stalking of a woman?

किसी व्यक्ति द्वारा किसी स्त्री का व्यक्तिगत किया अन्य न्याय क्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उस स्त्री की इच्छा के खिलाफ भी उसका पीछा बार बार करता है और उससे संपर्क करता है या संपर्क करने का प्रयत्न करता है वह इस धारा के अंतर्गत दंडनीय होगा जो भी कोई व्यक्ति पीछा करने का अपराध करता है वह भली-भांति 3 वर्ष तक का कारावास हो सकता है एवं जुर्माने द्वारा भी दंडित किया जाएगा।

 निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करने वाला व्यक्ति-

(i) अवांछित और स्पष्ट यौन संबंधों से जुड़े शारीरिक संपर्क और अग्रिम; या

(ii) यौन अनुग्रह की मांग या अनुरोध; या

(iii) एक महिला की इच्छा के विरुद्ध अश्लील साहित्य दिखाना; या

(iv) यौन रंगीन टिप्पणी करना, यौन उत्पीड़न के अपराध का दोषी होगा।

(२) कोई भी व्यक्ति जो उप-धारा (१) के खंड (i) या खंड (ii) या खंड (iii) में निर्दिष्ट अपराध करता है, उसे कठोर कारावास से दंडित किया जाएगा, जिसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है, या ठीक है, या दोनों के साथ।

(३) कोई भी व्यक्ति जो उप-धारा (१) के खंड (iv) में निर्दिष्ट अपराध करता है, उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास, जिसे एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या जुर्माना, या दोनों के साथ दंडित किया जाएगा।

यह भी पढे 

धारा 74 आईपीसी में दंड के प्रावधान क्या है What is the provision of punishment in section 74 IPC?

धारा 354 आईपीसी में दंड के प्रावधान कुछ इस प्रकार बताए गए हैं किसी स्त्री के साथ इस आशा से छेड़छाड़ करना कि उस कृत्य से उस महिला या स्त्री की लज्जा भंग होगी और उस स्त्री पर हमला करना अपराधिक बल का प्रयोग करना ऐसे के लिए दंड के प्रावधान बताए गए हैं। धारा 354 भारतीय दंड संहिता में दंड के प्रावधान 1 वर्ष से कम का कारावास नहीं होगा किंतु जिसे 5 वर्ष तक का भी किया जा सकता है अथवा जुर्माने द्वारा भी दंडनीय होगा।

धारा 74 में वकील की क्या भूमिका है?

धारा 74 आईपीसी के अंतर्गत बताया गया है और इसमें हम आपको बताने जा रहे हैं वकील की क्या भूमिका होती है धारा 74 एक गंभीर रूप का अपराध माना जाता है इससे किसी भी स्त्री की लज्जा भंग होने का अपराध माना गया है भारतीय कानून के अनुसार धारा 74 में सजा के प्रावधान दिए गए हैं इसलिए इसमें अभियुक्त का बचना थोड़ा मुश्किल हो जाता है 

इसमें अगर आप को निर्दोष साबित करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए एक अधिवक्ता ही या एक वकील ही ऐसा व्यक्ति है

जो आपके लिए या अभियुक्त बचाने के लिए लाभदायक निकल सकता है ऐसे में वकील आपको ऐसा करना है जो कि अपराधिक मामलों में निपुण वकील हो जो बहुत से अपराधिक मुकदमे मैं अभियुक्तों को बड़ी करवा चुके हो और अपराधिक मामलों में पारंगत हो ऐसे वकील को आपको नियुक्त करना होगा । 

और वकील द्वारा दी गई अदालत में दलील ओ द्वारा और गवाहों से जी रहे करने से हो सकता है आपको वकील बड़ी करवा दें गवाहों के अभाव में और अच्छी दलितों द्वारा वकील ही एक ऐसा व्यक्ति साबित होगा जो आपको इस मुकदमे से बरी करवा सकता है इसलिए धारा 74 में वकील की भूमिका अहम होती है

Mylegaladvice ब्लॉग पर आने के लिए यहाँ पे ब्लॉग पढ़ने के लिए मैं आपका तह दिल से अभारी रहूंगा और आप सभी साथीयो दोस्तो का मैं बहुत बहुत धन्यवाद करता हु इस ब्लॉग के संबंध मे आपका कोई ही सवाल है जिसका जवाब जानने के आप इछुक है तो आप कमेंट बॉक्स मैं मूझसे पुछ सकते है।।

 

23 thoughts on “आईपीसी की धारा 74 क्या है SECTION 74 IPC IN HINDI पूरी जानकारी”

  1. Sir. Mere upar 354a lagaya h aur mere pas 9 mahila ke affidavit h jo us mahila ki jethani h vo bhi mere sath h aur police bhi mere sath h .kyu ki purani ranjis ke sath phasaya h me nirdos hu. Kya kru please btaye.
    Contact mo. 8318640801

    Reply
  2. Ram ram ji
    Sir ek non govt group jo ke kuch महिलाओं का समूह है जिसमे मेरी पत्नी भी सदस्य है
    इसमें मेरी पत्नी k sath समूह की कुछ अन्य लेडीज द्वारा ज्यादती की गई जिसकी कंप्लेंट मेरी पत्नी ने गृह मंत्री जी को की
    बाद जांच उन लेडीज पर एफ आई आर दर्ज हुई147 148 417 506 धारा
    अब उन लेडीज ने मेरी वाइफ पर दबाव बनाने k liye मेरे उपर झूठे आरोप लगा कर थाने में comlaint दे दी जिसके लिए थानेदार ने मुझे बताया की354 धारा के झूठे आरोप लगाए गए है
    मैं केंद्रीय कर्मचारी hu ji
    Ye षडयंत्र केवल मेरी पत्नी को कमजोर करने डराने की नियत से मुझ पर बिलकुल झूठे आरोप है ताकि मेरी जॉब को नुकसान किया जा सके
    कृपया मेरी मदद कीजिए

    Reply
  3. hello sir, i m harish……. sir mere uper IPC 543,323,325,506,504 lagyi gayi hai.. jo ki jhuti h. sir jis din ye F.I.R ki h us time m court se jhute case 151 ki bill krvake aaya tha …. or jo 151 ka case h ye bhi us hi family ne kiya tha ranjis ke leye……… koyki sir…… unki ladki mujhse baat krti thi ..esleye unhone mujhpr apni mummy ki laajha bhag krne ka case 354 kiya h …. I.O bhi unka hi fav. le rha hai. vo log pandit hai or m S.C cast se belong krta ho …… or sir m b.tech ker rha ho………. bs m jada kuch nhi chahta bs compermise ho jye kase bhi

    Reply
  4. Hi sir मेरे उपर 354a 8,12,506 धारा लगी है posco के अंतर्गत में एक शिक्षक हू और लडकी ने 164 मेरे पक्ष में दिया है लेकीन कोर्ट के सामने फिर बदलने के प्रयास में है में क्या करु सर प्लीज sir कुछ मार्गदर्शन किजिये सर …

    Reply
  5. Sir please tell me this Agar koi Aurat ka pati pahle aap par hamla kare mare phir wo aurat bhi aapko Marne ki koshish kare esse bachav k liye aap aap us aurat ke Aadmi ko pakad lete hai aur us aurat ki mar se bachne ke bachav me aap us aurat ke sath gir jate hai aur aap ka hath uske private part par pad jata hai to es situation me kon si dhara lagegi police kahti hai 354 lagegi . Kya usne galti ki hai . Uska gunah bataye sir aur sajja bhi.

    Reply

Leave a Comment