FORMAL LETTER IN HINDI
नमस्कार दोस्तो आज हम आपके साथ पत्र क्या होते है है और कोनसे होते है और पत्र कितने प्रकार के होते है इन सब जानकरियों से आपको अवगत करने जा रहा हु जो भी मेरा अनुभव है वो आपके साथ साझा करने जा रहा हूँ
आज के समय में उन्नत प्रौद्योगिकी की वजह से में संचार और संवाद में चमत्कारिक रूप से बदलाव आया है। किंतु इन सबके होने के बावजूद औपचारिक पत्र का उपयोग हम सरकारी या प्राइवेट अधिकारियों या कार्यालय तक अपनी बात पहुंचाने,
शिकायत करने, प्रार्थना या आवेदन करने के लिए करते हैं। क्योंकि ई-मेल आदि की तुलना में औपचारिक पत्र का प्रभाव बहुत ज्यादा होता है।लेटर दो प्रकार के होते है लेकिन दोनों लेटरो अलग अलग तरीके से लिखा जाता है आइये जानते है।
औपचारिक पत्र में मुख्य रूप से संदेश सूचना तथा तथ्यों को अधिक महत्व दिया जाता है। औपचारिक पत्रों में भाषा सहज और शिष्टता पूर्ण होती है। इस प्रकार के पत्रों में बहुत ही कम शब्दों में केवल काम या अपनी समस्याओं को सहज रूप से प्रभावशाली तरीके से लिखना आवश्यक होता है।
- औपचारिक पत्र (Formal Letter)
- अनौपचारिक पत्र (Informal Letter)
औपचारिक पत्र Formal Letter >
ये पत्र औपचारिक संदर्भों में लिखे जाते हैं। जिन लोगों के साथ इस तरह का पत्राचार किया जाता है, उनके साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध नहीं होते। औपचारिक परिवेश होने के कारण इन पत्रा में तथ्यों और सूचनाओं को अधिक महत्व दिया जाता है।
अनौपचारिक पत्र Informal Letter>
जिन लोगों से हमारे व्यक्तिगत संबंध होते हैं, उन्हें हम अनौपचारिक पत्र लिखते हैं। इन पत्रों में व्यक्ति अपने मन की अनुभूतियों, भावनाओं सुख-दुख की बातों आदि का उल्लेख करता है। अतः इन पत्रों को ‘व्यक्तिगत पत्र’ भी कह सकते हैं। इन पत्रों की भाषा-शैली में अनौपचारिकता का पुट देखा जा सकता है।
बचत खाता चालू करने हेतु बैंक मैनेजर को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ़ इंडिया
भोपाल मध्य प्रदेश
विषय:- बंद खाता चालू करवाने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं शुभम अग्रवाल आपके बैंक का खाता धारक हूं और मेरा बैंक अकाउंट नंबर 123456789 है और पिछले कुछ महीनों से किसी कारणवश बैंक खाते में पेसो का लेनदेन ना होने की वजह से खाता बंद हो गया है। लेकिन अब मैं पुनः उसी बंद खाते को फिर से चालू करवाना चाहता हूं। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बंद हुए बैंक खाते को पुनः चालू करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
शुभम अग्रवाल
खाता संख्या – 123456789
मोबाइल नंबर-979xxxxx
मोहल्ले की सफाई हेतु शिकायत पत्र
सेवा में,
श्रीमान नगर प्रबंधक
नगर निगम,
जयपुर
विषय:- मोहल्ले की सफाई हेतु शिकायत पत्र
महोदय,
नम्र निवेदन है कि हम हनुमान नगर जयपुर के निवासी आपको हमारे मोहल्ले की सफाई संबंधि समस्याओ से अवगत कराने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे है हमारे मोहल्ले निवासी गंदगी भरे वातावरण में रहने को मजबूर हैं।
हमारे मोहल्ले मे गत 15 दिवस से कोई सफाई कर्मचारी या कचरा लेने वाली गाड़ी नहीं आयी है ओर इसी कारण मोहल्ले जगह-जगह कूड़े के ढेर जमा है, नालियों में पानी दूरगंध दे रहा है। ओर आस पास मे कचरा डालने के लिए एसा कोई स्थान नहीं है
यहाँ पर कोई सफ़ाई कर्मचारी भी नहीं आता है। इसी कारण मोहल्ले का वातावरण बहुत दूषित हो चुका है बीमारिया प्रतिदिन बड़ती जा रही है मच्छरों का प्रकोप होने के कारण घर-घर में मलेरिया और डेंगू के रोगी मिले है
अतः प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है की जल्द से जल्द आप हमारें मोहल्ले मे आकर निरीक्षण करें ओर सफाई कर्मचारी को पाबंद करे और उचित सफ़ाई की व्यवस्था करवाए आपकी बहुत कृपा होगी
धन्यवाद!
समस्त निवासीगण
वार्ड संख्या:- 27
मोहल्ला:-हनुमान नगर
शहर:- जयपुर
दिनांक:- 07 /10/2021
FORMAL LETTER क्या होता है और कैसे लिखा जाता है इससे सम्बंधित जानकरी के लिए या FORMAL लेटर से सम्बंधित सवाल आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है

मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह है पेशे से मे एक वकील हू| MYLEGALADVICE ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी | इसी अनुभव के साथ जरूरत मंद लोगों कानूनी सलाह देने के लिए यक छोटा स प्रयास किया है आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे |यदि आपको कोई कानूनी सलाह या जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |