ATM खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें पूरी जानकारी
नमस्कार दोस्तों आज हम आपसे बात करने जा रहे है की atm कार्ड खो जाने पर बैंक को प्रार्थना पत्र केसे लिखा जाता है
इस लेख की माध्यम से मे आपको atm कार्ड खो जाने पर बैंक को प्रार्थना पत्र लिखने से संबंधित जानकारी से अवगत कराने का एक छोटा सा प्रयास कर रहा हू
यदि आपका ATM कार्ड खो गया है तो सबसे पहले आपको अपने ATM कार्ड को ब्लॉक कराना होगा। इसके लिए आपको अपने बैंक में या अपने बैंक के कॉल सेंटर में फोन करके अपने ATM कार्ड से संबंधित सभी सुविधाओं को ब्लॉक कराना होगा, जिससे कोई भी इसका गलत इस्तेमाल ना कर पाए।
ATM Full Form In Hindi : “स्वचालित टेलर मशीन” है। अगर आसान भाषा में कहे तो ATM स्वचालित लेनदेन करने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन है।
Full Form of ATM In English : ATM Ka Full Form In English है: Automated Teller Machine
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ इंडिया
नेहरू बाजार जयपुर
विषय: बैंक ATM गुम हो जाने पर आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXXXXXX
महोदय,
नम्र निवेदन है की मेरा नाम अमन परीक है मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी खाता संख्या है। A/C: 123456789789 ।
मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कल मेरा ऑफिस से आते समय मेरा एटीएम कार्ड कही गिर गया है और बहुत खोजने के बाद भी मुझे नहीं मिला है।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मेरा खोया हुआ एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाए जिससे कोई इसका दुरुपयोग ना कर पाए और मुझे एक नया एटीएम कार्ड जल्द से जल्द जारी करने की कृपा करें।
भवदीय
आपका नाम
A / C सं। XXXXXXXXXX
एटीएम कार्ड: ############
मोबाइल नंबर:
यह भी पढे
http://mylegaladvice.in/mohalle-ki-safai-ke-liye-patra/
निष्कर्ष
दोस्तों आज हम आपको fir दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र केसे लिखा जाता है के बारे में पूरा स्पष्ट रूप से जानकारी देने का प्रयास किया गया है
दोस्तों fir दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र केसे लिखा जाता है से जुड़ी किसी भी तथ्य या जानकारी में कोई शंका हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में अपनी परेशानी दिक्कत कमेंट के जरिए जाहिर कर सकते हैं जिससे कि मैं आपके मन में जागृत शंका को दूर कर सकूं और आप को संतुष्ट कर सकू।
दोस्तों अगर आपको किसी भी fir दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र कोई अन्य से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं और आपके सवाल के अनुसार हमारा अगला आर्टिकल तैयार होगा और उस आर्टिकल के संबंध में हम आपके सारे सवाल का पूर्ण रूप से जवाब देने का पूरा प्रयत्न करेंगे।
मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह है पेशे से मे एक वकील हू| MYLEGALADVICE ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी | इसी अनुभव के साथ जरूरत मंद लोगों कानूनी सलाह देने के लिए यक छोटा स प्रयास किया है आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे |यदि आपको कोई कानूनी सलाह या जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |