FIR APPLICATION IN HINDI FIR KAISE LIKHE
नमस्कार दोस्तों आज हम आपसे बात करने जा रहे है की fir दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र केसे लिखा जाता है किसी भी प्रकार की घटना होने के पश्चात हमारे द्वारा पुलिस थाना मे एफ आई आर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए केसे प्रार्थना पत्र लिखा जाता है
इस लेख की माध्यम से मे आपको एफ आई आर प्रार्थना पत्र लिखने से संबंधित जानकारी से अवगत कराने का एक छोटा स प्रयास कर रहा हू
सेवा में,
श्रीमान थाना अधिकारी महोदय,
सांगानेर जयपुर
विषय :- fir रिपोर्ट दर्ज करने
द्वारा : श्रीमान (सूचना देने वाला अपना नाम यहाँ लिखे)
महोदय,
निवेदन है कि मेरा नाम ………………………..(अपना पूरा नाम लिखें) है, मैं वार्ड नंबर 35 सांगानेर जयपुर राजस्थान …………………………. (अपना पूरा पता लिखें) का निवासी हूं। (आपके साथ घटित हुई घटना का पूरा विवरण दिनांक टाइम के साथ पूरा विवरण लिखें) दिनांक 21 /10 /2021 को मैं दोपहर के समय अपने बैंक मे किसी काम से गया था जब मेने मेरी कार बैंक के बाहर खड़ी की थी
लेकिन बैंक मे काम पूरा करने के बाद जैसे ही मैं बाहर आया तो मेरी कार वहां पर मौजूद नहीं थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी कार चोरी कर ली है
मेरी कार की जानकारी कुछ इस प्रकार है –
नंबर – (गाड़ी का नंबर )
चेचिस नंबर – (अपनी गाड़ी के चेचीस नंबर लिखने है )
रंग – (गाड़ी का रंग )
कंपनी – (गाड़ी का नाम व उसका मॉडल नंबर)
अतः प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है की एफ.आई.आर दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा की जाये
यह भी पढे
http://mylegaladvice.in/mohalle-ki-safai-ke-liye-patra/
निष्कर्ष
दोस्तों आज हम आपको fir दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र केसे लिखा जाता है के बारे में पूरा स्पष्ट रूप से जानकारी देने का प्रयास किया गया है
दोस्तों fir दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र केसे लिखा जाता है से जुड़ी किसी भी तथ्य या जानकारी में कोई शंका हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में अपनी परेशानी दिक्कत कमेंट के जरिए जाहिर कर सकते हैं जिससे कि मैं आपके मन में जागृत शंका को दूर कर सकूं और आप को संतुष्ट कर सकू।
दोस्तों अगर आपको किसी भी fir दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र कोई अन्य से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं और आपके सवाल के अनुसार हमारा अगला आर्टिकल तैयार होगा और उस आर्टिकल के संबंध में हम आपके सारे सवाल का पूर्ण रूप से जवाब देने का पूरा प्रयत्न करेंगे।
मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह है पेशे से मे एक वकील हू| MYLEGALADVICE ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी | इसी अनुभव के साथ जरूरत मंद लोगों कानूनी सलाह देने के लिए यक छोटा स प्रयास किया है आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे |यदि आपको कोई कानूनी सलाह या जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |