धारा 144 क्या है पूरी जानकारी

धारा 144 क्या है और इसका विवरण

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे धारा 144 भारतीय दंड संहिता क्या है ये यक बहुत चर्चित धारा है हम बहुत जगह सुनते है इस धारा का नाम इस धारा का प्रयोग जब किसी शहर की स्थिति मे अशान्ति या कर्फ्यू का जैसा माहोल हो जाता है तो सरकार द्वारा धारा 144 लगा दी जाती है उसके बाद 4 लोग एक साथ होने पे रोक होती है जिसे गैर कानूनी असेंबली भी कहते है जो कानून की नजर मे  गैर कानूनी है

धारा  144 के अंतर्गत किसी भी इलाके में अगर अशांति फैलने की संभावना हो या दंगा फैलने की संभावना हो तो वहां पर जनसमूह के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है अर्थात वहां पर एक साथ पांच लोग भी अगर इकट्ठे होते हैं तो यह अपराध की श्रेणी में आता है इसी को

धारा 144 कहते हैं 

इस अपराध में अपराधी पाए जाने पर 2 वर्ष का कारावास या आर्थिक दंड अथवा दोनों भी हो सकता है यह एक जमानती अपराध है तथा किसी भी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है

क्या है धारा 144 इसके अंतर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर गैर कानूनी रूप से लोगों का इकट्ठा होना और साथ में घातक हथियारों का होना जिस हथियार से किसी की जान जा सकती है जैसे चाकू खंजर बंदूक, , ऐसा कुछ जो अपराध के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है यह धारा ऐसे लोगों को दंडित करने का प्रावधान करती है 

गैरकानूनी असेंबली क्या है

 किसी भी स्थान पर बिना सरकार की इजाजत लिए कोई धरना प्रदर्शन करना कोई हंगामा करना या किसी भी भीड़ का हिस्सा होना गैरकानूनी असेंबली के अंतर्गत आता है

जैसे कि नाम से ही स्पष्ट है गैरकानूनी मतलब कानून के विरुद्ध तथा असेंबली अर्थात इकट्ठा होना किसी भी संवेदनशील स्थान पर इस तरह का कोई आयोजन होना जिसमें किसी के जान यह माल का नुकसान हो अर्थ या किसी अनैतिक उद्देश्य से यह भीड़ इकट्ठी की गई हो तो यह अपराध की श्रेणी में आता है इसे ही गैरकानूनी असेंबली कहते हैं

अर्थात इस धारा में हम या कोई भी बिना सरकार की जा सके इजाजत के कहीं भी 5 या 5 से अधिक लोग इकट्ठा होने पर भी उसे कानून तोड़ना माना जाएगा

धारा 144 और कर्फ्यू में फर्क 

यह बात समझने योग्य है कि धारा 144 और कर्फ्यू  दोनों ही अलग-अलग है कर्फ्यू के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की इजाजत नहीं होती कर्फ्यू बहुत ही खराब परिस्थितियों में लगाया जाता है सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही चालू रहती है

और कर्फ्यू के दौरान एक नियत समय पर ही जनता को कुछ खरीदने या अपना जरूरी कार्य करने की इजाजत रहती है अर्थात कर्फ्यू में नियत समय के बाद बाहर मिलना ही अपराध की श्रेणी में आता है मगर 144 में सरकार किसी भी व्यक्ति को कहीं बाहर जाने से कोई जरूरी काम करने से या या कहीं घूमने से नहीं रोक सकती

सिर्फ 5 या 5 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते यह 144 की श्रेणी में आता है तो हम यह साफ तौर पर अंदाजा लगा सकते हैं की कर्फ्यू और धारा 144 बिल्कुल ही एक दूसरे से भिन्न है

 

यह भी पढे 

धारा 144 में वकील की जरूरत क्यों होती है

धारा144 एक संगीन अपराध है जिसके अंतर्गत अपराधी को 2 वर्ष की सजा हो सकती है तथा इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है आर्थिक दंड भी मिल सकता है अथवा दोनों किसी भी अपराधी को इस परिस्थिति से बाहर निकालने के लिए एक अपराधिक वकील ही लाभकारी व्यक्ति हो सकता है जो अपने कार्य में बहुत ही निपुण हो

Mylegaladvice ब्लॉग पर आने के लिए यहाँ पे ब्लॉग पढ़ने के लिए मैं आपका तह दिल से अभारी रहूंगा और आप सभी साथीयो दोस्तो का मैं बहुत बहुत धन्यवाद करता हु इस ब्लॉग के संबंध मे आपका कोई ही सवाल है जिसका जवाब जानने के आप इछुक है तो आप कमेंट बॉक्स मैं मूझसे पुछ सकते है।।

 

Leave a Comment