धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट क्या है मादक पदार्थ का सेवन करके गाड़ी चलाना पूरी जानकारी

 

नमस्कार दोस्तो

आज हम बात करने जा रहे हैं धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट या मोटर  यान अधिनियम 1988 की क्या होती है धारा 185 मोटर यान अधिनियम की साधारण शब्दों में मैं आपको समझा देता हूं यह धारा शराब पीकर या मादक पदार्थों का सेवन करके किसी भी वाहन को चलाना इस धारा के अंतर्गत दंडनीय होगा 

बहुत से के शहरों में ऐसे देखे जाते हैं कि मादक पदार्थों का सेवन कर के बहुत से लोग वाहन चलाते हैं जिससे दुर्घटना होने का आसार बहुत ज्यादा हो जाते हैं ऐसे में यह कानून बनाया गया था

जिसको  उपयोग में लिया जाता है धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अंतर्गत किसी भी प्रकार का कोई भी व्यक्ति शराब पीकर या किसी मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन चलाता हुआ पाया जाएगा वह इस धारा 185 के अंतर्गत दंडनीय होगा

धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट 1988 का विवरण?

185 मोटर व्हीकल एक्ट 1988 से तात्पर्य है किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर कोई शराब पीकर या कोई मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाता है जिस किसी व्यक्ति के स्वास विश्लेषक द्वारा जांच किए जाने पर रक्त के प्रति सोम मिली लेटर में 30 मिलीग्राम से अधिक मादक पदार्थ का सेवन पाया जाता है

या जो कोई मादक द्रव्य के असल में इस सीमा तक है कि वह मोटरयान समुचित नियंत्रण रखने में असमर्थ है जो कोई भी ऐसा करेगा वह धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दंडनीय होगा।

लागू अपराध?

धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन चलाता है या कि वह इस सीमा तक सेवन कर लेता है कि वह वाहन को नियंत्रण करने में असमर्थ हैं उसके लिए फेमस के कारावास एवं जुर्माने की जो कि ₹2000 तक हो सकेगा यह प्रावधान बताए गए हैं।

 

यह भी पढे 

 

धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट  से यही तात्पर्य है कि किसी व्यक्ति द्वारा अगर शराब का सेवन करके वाहन चलाने पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अंतर्गत दंडनीय होगा इस कानून लाने का उद्देश्य यही था कि शराब पीकर या मादक पदार्थ का सेवन कर कर वाहन चलाने में बहुत से लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता था

ऐसे में इस कानून से दुर्घटना पर रोकथाम लगेगी ऐसे में दुर्घटनाएं भी कम होगी और लोगों का बचाव भी होगा इसलिए धारा 185 मैं मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन चलाना दंडनीय अपराध माना गया है

 

Mylegaladvice ब्लॉग पर आने के लिए यहाँ पे ब्लॉग पढ़ने के लिए मैं आपका तह दिल से अभारी रहूंगा और आप सभी साथीयो दोस्तो का मैं बहुत बहुत धन्यवाद करता हु इस ब्लॉग के संबंध मे आपका कोई ही सवाल है जिसका जवाब जानने के आप इछुक है तो आप कमेंट बॉक्स मैं मूझसे पुछ सकते है।।

 

9 thoughts on “धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट क्या है मादक पदार्थ का सेवन करके गाड़ी चलाना पूरी जानकारी”

  1. मूजपर 185 की धरा लागाई गई तो मैं अब क्या कर सकता हु . इससे बाचने के लिये.plz बताये

    Reply
  2. Hii sir muje 185 dhara lagai gyi or meri gadi bhi le li hai or muje court se le lo ese Bola hai to kiya karu or mere gadi ki rc and incorrence bhi par license nhi hai to kitna jurmana lag sakta hai

    Reply

Leave a Comment