नमस्कार दोस्तो
आज हम बात करने जा रहे हैं धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट या मोटर यान अधिनियम 1988 की क्या होती है धारा 185 मोटर यान अधिनियम की साधारण शब्दों में मैं आपको समझा देता हूं यह धारा शराब पीकर या मादक पदार्थों का सेवन करके किसी भी वाहन को चलाना इस धारा के अंतर्गत दंडनीय होगा
बहुत से के शहरों में ऐसे देखे जाते हैं कि मादक पदार्थों का सेवन कर के बहुत से लोग वाहन चलाते हैं जिससे दुर्घटना होने का आसार बहुत ज्यादा हो जाते हैं ऐसे में यह कानून बनाया गया था
जिसको उपयोग में लिया जाता है धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अंतर्गत किसी भी प्रकार का कोई भी व्यक्ति शराब पीकर या किसी मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन चलाता हुआ पाया जाएगा वह इस धारा 185 के अंतर्गत दंडनीय होगा।
धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट 1988 का विवरण?
185 मोटर व्हीकल एक्ट 1988 से तात्पर्य है किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर कोई शराब पीकर या कोई मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाता है जिस किसी व्यक्ति के स्वास विश्लेषक द्वारा जांच किए जाने पर रक्त के प्रति सोम मिली लेटर में 30 मिलीग्राम से अधिक मादक पदार्थ का सेवन पाया जाता है
या जो कोई मादक द्रव्य के असल में इस सीमा तक है कि वह मोटरयान समुचित नियंत्रण रखने में असमर्थ है जो कोई भी ऐसा करेगा वह धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दंडनीय होगा।
लागू अपराध?
धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन चलाता है या कि वह इस सीमा तक सेवन कर लेता है कि वह वाहन को नियंत्रण करने में असमर्थ हैं उसके लिए फेमस के कारावास एवं जुर्माने की जो कि ₹2000 तक हो सकेगा यह प्रावधान बताए गए हैं।
यह भी पढे
- धारा 138 NI Act चेक बाउंस क्या है ।
- आदेश 7 नियम 11 सिविल प्रक्रिया संहिता क्या है ?
- आईपीसी की धारा 166 क्या है ?
- धारा 376 क्या हैं इससे बचने के उपाय ।
- धारा 307 Ipc क्या है इससे बचने के उपाय
धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट से यही तात्पर्य है कि किसी व्यक्ति द्वारा अगर शराब का सेवन करके वाहन चलाने पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अंतर्गत दंडनीय होगा इस कानून लाने का उद्देश्य यही था कि शराब पीकर या मादक पदार्थ का सेवन कर कर वाहन चलाने में बहुत से लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता था
ऐसे में इस कानून से दुर्घटना पर रोकथाम लगेगी ऐसे में दुर्घटनाएं भी कम होगी और लोगों का बचाव भी होगा इसलिए धारा 185 मैं मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन चलाना दंडनीय अपराध माना गया है
Mylegaladvice ब्लॉग पर आने के लिए यहाँ पे ब्लॉग पढ़ने के लिए मैं आपका तह दिल से अभारी रहूंगा और आप सभी साथीयो दोस्तो का मैं बहुत बहुत धन्यवाद करता हु इस ब्लॉग के संबंध मे आपका कोई ही सवाल है जिसका जवाब जानने के आप इछुक है तो आप कमेंट बॉक्स मैं मूझसे पुछ सकते है।।
मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह है पेशे से मे एक वकील हू| MYLEGALADVICE ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी | इसी अनुभव के साथ जरूरत मंद लोगों कानूनी सलाह देने के लिए यक छोटा स प्रयास किया है आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे |यदि आपको कोई कानूनी सलाह या जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |
मूजपर 185 की धरा लागाई गई तो मैं अब क्या कर सकता हु . इससे बाचने के लिये.plz बताये
आपने मदिरा सेवन करके वाहन चलाया था क्या गाड़ी पुलिस द्वारा जब्त फरमाई गई है क्या
Muj pr 185 ki kalam lagai he or meri gadi to nahi pakdi lekin mera driving licence detain kiya he to muje kya karna chahiye
Meri gadi jabt hui hai
gadi court se ke order se chutehi kha ka mamla hai
Mere gadi driver chlata tha usny khin pr drink or drive ka chlan krwaya h smn mujhy aya h uska license jpt h mujhy kya krna chahiy or chalan kitny ka hoga
court fine lgati hai court pe dipand hai kha ka mamla hai
Hii sir muje 185 dhara lagai gyi or meri gadi bhi le li hai or muje court se le lo ese Bola hai to kiya karu or mere gadi ki rc and incorrence bhi par license nhi hai to kitna jurmana lag sakta hai
court se he gadi chutegi kha ka mamla hai jurmana court dwara kitna bhi kiya ja sakta hai