आईपीसी की धारा 449 क्या है What is section 449 of IPC
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीसी की धारा के 449 बारे में क्या होती है 449 धारा आईपीसी की और इसमें क्या-क्या प्रावधान दिए गए हैं इन सब विषयों के बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से आप लोगों को कानूनी जानकारी से अवगत कराने वाले हैं हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कानूनी जानकारियां आप लोगों तक पहुंचाता रहूं
449. मृत्यु से दंडनीय अपराध को करने के लिए ग्रह अतिचार 449. Planetary trespass to commit offense punishable with death
जो कोई मृत्यु से दंडनीय कोई अपराध करने के लिए ग्रह अतिचार करेगा मैं आजीवन कारावास से, या कठिन कारावास से, जिसकी अवधि 10 वर्ष से अधिक नहीं होगी, दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा
Whoever commits house trespass in order to the committing of any offence punishable with death, shall be punished with imprisonment for life, or with rigorous imprisonment for a term not exceeding ten years, and shall also be liable to fine. | |||||||||||||||||
|
आईपीसी की धारा 449 का विवरण Details of section 449 of IPC
मृत्यु से दंडनीय अपराध को करने के लिए ग्रह अतिचार करना इस धारा के अधीन दंडनीय अपराध हैl इसके अनुसार, जो कोई मृत्यु से दंडनीय कोई अपराध करने के लिए ग्रह अतिचार करेगा, वह आजीवन कारावास से, दस वर्ष तक के कठिन कारावास से, दंडित किया जाएगा, और जुर्माने से भी दंडनीय होगा l कारावास की अवधी से यह स्पष्ट है कि यह एक अत्यंत गंभीर अपराध है
इस धारा में सादा कारावास की कोई व्यवस्था नहीं है l यह धारा यह नहीं कहती की गृह अतिचार के साथ साथ मृत्यु से दंडनीय कोई अपराध किया जाना आवश्यक है l शब्दों करने के लिए का अर्थ करने के प्रयोजन से है इस धारा के अधीन अपराध संजय जमानती और ए समझिए है, और यह सेशन न्यायालय द्वारा विचारणीय है l
साथियों इसी के साथ हम अपने लेख को समाप्त करते हैं हम आशा करते हैं हमारा यह एक आपको पसंद आया होगा तथा समझने योग्य होगा अर्थात धारा 449 आईपीसी की जानकारी आप को पूर्ण रूप से हो गई होगी
कानूनी सलाह लेने के लिए अथवा पंजीकृत करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है इन सभी सवालों से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आज आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश किए हैं
अगर आपको इस सवाल से जुड़ी या किसी अन्य कानून व्यवस्था से जुड़ी जैसे आईपीसी, सीआरपीसी सीपीसी इत्यादि से जुड़ी किसी भी सवालों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बेझिझक होकर कमेंट कर सकते हैं और आपके सवालों के उत्तर को हम जल्द से जल्द देने का हम पूरा प्रयास करेंगे।
अगर आप हमारे जानकारी से संतुष्ट है तो आप हमारे ब्लॉग पेज mylegaladvice.in को लाइक करिए तथा अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को शेयर करिए जिससे उन्हें भी इस धारा 449 आईपीसी की जानकारी प्राप्त हो सके और किसी जरूरतमंद की मदद हो जायेगी
मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह है पेशे से मे एक वकील हू| MYLEGALADVICE ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी | इसी अनुभव के साथ जरूरत मंद लोगों कानूनी सलाह देने के लिए यक छोटा स प्रयास किया है आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे |यदि आपको कोई कानूनी सलाह या जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |