प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
प्रार्थना पत्र वे पत्र होते हैं जो साधारण एवं शिष्टाचार पत्रों की श्रेणी में आते हैं। इन पत्रों के अन्तर्गत पत्र प्रेषणकर्ता निश्चित विषय पर निवेदन अथवा प्रार्थना करने हेतु पत्र लिखता है।
प्रार्थना पत्र क्यों लिखा जाता है?
प्रार्थना पत्र, किसी विषय पर उससे संबंधित विभाग के व्यक्ति अथवा संस्था से निवेदन या आज्ञा प्राप्त करने के लिए करने अथवा किसी भी विषय पर प्रार्थना करने के लिए लिखा जाता है। साधारण शब्दों में यदि कोई व्यक्ति अपनी किसी बात के लिए सामने वाले व्यक्ति से स्वीकृति,निवेदन तथा प्रार्थना करता है, तो उसके लिए प्रार्थना पत्र लिखा जाता है।
प्रार्थना पत्र किसे लिखा जाता है?
प्रार्थना पत्र औपचारिक तौर पर, विद्यालय के प्रधानाचार्य को, बैंक के अधिकारी को, विद्यालय प्रबंधक को इत्यादि को लिखा जाता है।
प्रार्थना पत्र कैसे लिखा जाता है?
प्रार्थना पत्र औपचारिक ढंग से, पूर्ण हमेशा साधारण भाषा में एवं सरल शब्दों लिखा जाता है लिखते समय कुछ आवयशक बातो को ध्यान में रखना अति आवयशक है
अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
जयपुर
विषयः तीन दिन के अवकाश हेतु।
मान्यवर,
नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 8 का विद्यार्थी हूँ। मुझे आज सुबह से बहुत तेज बुखार है क्योंकि मैं कल घर जाते समय बारिश में भीग गया था। चिकित्सक ने उपचार के साथ-साथ तीन दिन के पूर्ण विश्राम करनें लिए कहा है इसलिए मैं आज स्कूल आने में असमर्थ हूँ।
अतः आप मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
हेमंत शर्मा
कक्षा-8 (क)
यह भी पढे
- धारा 138 NI Act चेक बाउंस क्या है ।
- आदेश 7 नियम 11 सिविल प्रक्रिया संहिता क्या है ?
- आईपीसी की धारा 166 क्या है ?
- धारा 376 क्या हैं इससे बचने के उपाय ।
- धारा 307 Ipc क्या है इससे बचने के उपाय
निष्कर्ष
दोस्तों आज हम आपको अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र के बारे में पूरा स्पष्ट रूप से जानकारी देने का प्रयास किया गया है
दोस्तों अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र से जुड़ी किसी भी तथ्य या जानकारी में कोई शंका हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में अपनी परेशानी दिक्कत कमेंट के जरिए जाहिर कर सकते हैं जिससे कि मैं आपके मन में जागृत शंका को दूर कर सकूं और आप को संतुष्ट कर सकू।
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रार्थना पत्र कोई अन्य से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं और आपके सवाल के अनुसार हमारा अगला आर्टिकल तैयार होगा और उस आर्टिकल के संबंध में हम आपके सारे सवाल का पूर्ण रूप से जवाब देने का पूरा प्रयत्न करेंगे।
मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह है पेशे से मे एक वकील हू| MYLEGALADVICE ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी | इसी अनुभव के साथ जरूरत मंद लोगों कानूनी सलाह देने के लिए यक छोटा स प्रयास किया है आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे |यदि आपको कोई कानूनी सलाह या जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |
IPC ki dhara 166 ka prathna Patra Uttar Pradesh mein main sthaniya Kahan den
ki baat ko leke apko dhara 166 ipc ka prathana patra dena hai
उप जिला अधिकारी ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर के खिलाफ धारा 166 आईपीसी के तहत प्रार्थना पत्र किस के पास आवेदन करें कृपया बताएं