आईपीसी की धारा 7 क्या है What is section 7 of IPC
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीसी की धारा 7 के बारे में क्या होती है 7 धारा आईपीसी की और इसमें क्या-क्या प्रावधान दिए गए हैं इन सब विषयों के बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से आप लोगों को कानूनी जानकारी से अवगत कराने वाले हैं हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कानूनी जानकारियां आप लोगों तक पहुंचाता रहूं
आईपीसी धारा 7 एक बार स्पष्टीकृत पद का भाव –
हर पद, जिसका स्पष्टीकरण इस संहिता के किसी भाग में किया गया है, इस संहिता के हर भाग में उस स्पष्टीकरण के अनुरूप ही प्रयोग किया गया है ।
आईपीसी धारा 7 का विवरण –
यह धारा एक बार स्पष्टीकृत पद के भाव से सम्बंधित है। इसके अनुसार इस संहिता के किसी भाग में स्पष्टीकृत प्रत्येक पद का भाव संहिता के प्रत्येक भाग में उस स्पष्टीकरण के अनुरूप ही होगा । यह उपबंध निर्वचन के उस प्रमुख सिद्धांत को दोहराता है
जिसके अनुसार किसी कानून के निर्वचन खंड में परिभाषित प्रत्येक शब्द का अर्थ उस कानून के प्रत्येक भाग में वही होगा जैसा कि निर्वचन खंड में स्पष्ट किया गया है इस नियम का केवल मात्र अपवाद यही है कि यदि किसी उपबंध का निर्वचन करते हुए न्यायालय यह महसूस करे कि निर्वचन खंड में दिए गए उस अर्थ को यदि उपबंध में लागू किया जाए
तो कोई बेतुका और निरर्थक परिणाम प्राप्त होगा जो विधायिका का कभी भी आशय नहीं रहा होगा तो न्यायालय निर्वचन खंड में दी गई परिभाषा को उस उपबंध के निर्वचन में लागू नहीं करेगा ।
इसी प्रकार किसी एक कानून में दी गई किसी शब्द की परिभाषा को अन्य कानून में प्रयुक्त उसी शब्द के निर्वचन के लिए स्वीकार नहीं किया जा सकता। परन्तु यदि दोनों कानून साम्य विषयवस्तु कानून हो तो उनमें से एक कानून में परिभाषित किसी शब्द के अर्थ को दूसरे कानून के लिए भी स्वीकार किया जा सकता है।
यह भी पढे
- धारा 138 NI Act चेक बाउंस क्या है ।
- आदेश 7 नियम 11 सिविल प्रक्रिया संहिता क्या है ?
- आईपीसी की धारा 166 क्या है ?
- धारा 376 क्या हैं इससे बचने के उपाय ।
- धारा 307 Ipc क्या है इससे बचने के उपाय
निष्कर्ष
साथियों इसी के साथ हम अपने लेख को समाप्त करते हैं हम आशा करते हैं हमारा यह एक आपको पसंद आया होगा तथा समझने योग्य होगा अर्थात धारा 7 आईपीसी की जानकारी आप को पूर्ण रूप से हो गई होगी
कानूनी सलाह लेने के लिए अथवा पंजीकृत करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है इन सभी सवालों से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आज आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश किए हैं
अगर आपको इस सवाल से जुड़ी या किसी अन्य कानून व्यवस्था से जुड़ी जैसे आईपीसी, सीआरपीसी सीपीसी इत्यादि से जुड़ी किसी भी सवालों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बेझिझक होकर कमेंट कर सकते हैं और आपके सवालों के उत्तर को हम जल्द से जल्द देने का हम पूरा प्रयास करेंगे।
अगर आप हमारे जानकारी से संतुष्ट है तो आप हमारे ब्लॉग पेज mylegaladvice.in को लाइक करिए तथा अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को शेयर करिए जिससे उन्हें भी इस धारा 7 आईपीसी की जानकारी प्राप्त हो सके और किसी जरूरतमंद की मदद हो जायेगी।
मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह है पेशे से मे एक वकील हू| MYLEGALADVICE ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी | इसी अनुभव के साथ जरूरत मंद लोगों कानूनी सलाह देने के लिए यक छोटा स प्रयास किया है आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे |यदि आपको कोई कानूनी सलाह या जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |