SECTION 459 IPC IN HINDI पूरी जानकारी

आईपीसी की धारा 459 क्या है What is section 459 of IPC

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीसी की धारा 459  के बारे में क्या होती है 459 धारा आईपीसी की और इसमें क्या-क्या प्रावधान दिए गए हैं इन सब विषयों के बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से आप लोगों को कानूनी जानकारी से अवगत कराने वाले हैं हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कानूनी जानकारियां आप लोगों तक पहुंचाता रहूं

आईपीसी की धारा 459 प्रश्न गृह अतिचार या गृह भेदन करते समय कारित घोर उपहति –

जो कोई पचछत्र गृह अतिचार या गृह भेदन करते समय किसी व्यक्ति को घोर उपहति कार्य करेगा या किसी व्यक्ति की मृत्यु या घोर उपहति कारित करने का प्रयत्न करेगा, मैं आजीवन कारावास से, यह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि 10 वर्ष तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा।

आईपीसी की धारा 459 का विवरण Details of section 459 of IPC

प्रचछत्र गृह अतिचार या गृह भेदन करते समय कारित घोर उपहति करना इस धारा के अधीन दंडनीय अपराध है। इसके अनुसार, जो कोई प्रश्न ग्रह अतिचार या गृह भेदन करते समय किसी व्यक्ति को घोर उपहति कारित करेगा,

या किसी व्यक्ति की मृत्यु या घोर उपहति कारित करने का प्रयत्न करेगा, आजीवन कारावास से, या 10 वर्ष तक के सादा या कठिन कारावास से, दंडित किया जाएगा, और जुर्माने से भी दंडनीय होगा।

इस धारा के अधीन अभियुक्त के द्वारा किसी व्यक्ति की घोर उपहति, या उसकी मृत्यु या घोर उपहति करने का प्रयत्न, किया जाना आवश्यक है, और ऐसा प्रसन्न ग्रह अतिचार या गृह भेदन करते समय किया जाना चाहिए। इस धारा में कारावास की अवधी से यह स्पष्ट है कि यह अत्यंत गंभीर अपराध है।

राजस्थान उच्च न्यायालय ने यह अभी निर्धारित किया है की घोर उपहति कारित करना या मृत्यु या घोर उपहति कारित करने का प्रयत्न करना संपत्ति में प्रवेश करने के स्थान पर ही सीमित नहीं है और यह ग्रह अतिचार की अवधि के दौरान बना रहता है।

इस धारा के अधीन अपराध संज्ञेय, अजमानतीय और शमनीय है, और यह सेशन न्यायालय द्वारा विचारणीय है।

 

 यह भी पढे  

साथियों इसी के साथ हम अपने लेख को समाप्त करते हैं हम आशा करते हैं हमारा यह एक आपको पसंद आया होगा तथा समझने योग्य होगा अर्थात धारा 459 आईपीसी की जानकारी आप को पूर्ण रूप से हो गई होगी 

 कानूनी सलाह लेने के लिए अथवा पंजीकृत करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है  इन सभी सवालों से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आज आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश किए हैं

अगर आपको इस सवाल से जुड़ी या किसी अन्य कानून व्यवस्था से जुड़ी जैसे आईपीसी, सीआरपीसी सीपीसी इत्यादि से जुड़ी किसी भी सवालों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बेझिझक होकर कमेंट कर सकते हैं और आपके सवालों के उत्तर को हम जल्द से जल्द देने का हम पूरा प्रयास करेंगे।

अगर आप हमारे जानकारी से संतुष्ट है तो आप हमारे ब्लॉग पेज mylegaladvice.in को लाइक करिए तथा अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को शेयर करिए जिससे उन्हें भी इस धारा 459 आईपीसी  की जानकारी प्राप्त हो सके और किसी जरूरतमंद की मदद हो जायेगी।

Leave a Comment