SECTION 18 IPC IN HINDI पूरी जानकारी

आईपीसी की धारा 18 क्या है What is section 18 of IPC

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीसी की धारा 18 के बारे में क्या होती है 18 धारा आईपीसी की और इसमें क्या-क्या प्रावधान दिए गए हैं इन सब विषयों के बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से आप लोगों को कानूनी जानकारी से अवगत कराने वाले हैं हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कानूनी जानकारियां आप लोगों तक पहुंचाता रहूं

आईपीसी धारा 18 भारत –

“भारत ” से जम्मू- कश्मीर राज्य के सिवाय भारत का राज्यक्षेत्र अभिप्रेत है । 

 आईपीसी धारा 18 का विवरण –  

यह धारा ‘ भारत ‘ शब्द को परिभाषित करती है इसके अनुसार, इस संहिता के अंतर्गत ‘ भारत ‘ का अर्थ भारत का राज्यक्षेत्र है परन्तु इसमें जम्मू – कश्मीर राज्य नहीं आता । संहिता की धारा 1 ने भी स्पष्ट किया है कि जम्मू – कश्मीर राज्य में भारतीय दण्ड संहिता नहीं लागू होगी ।

उस राज्य में रणबीर दण्ड संहिता लागू है इन दोनों संहिताओं में पर्याप्त समानताएं है । के० आर० के० वारा प्रसाद  बनाम भारत संघ में यह अभिनिर्धारित किया गया कि भारतीय दण्ड संहिता को जम्मू – कश्मीर राज्य को छोड़कर अन्य राज्यों में लागू  किए जाने की संसद की शक्ति को इस आधार पर चुनौती नहीं दी जा सकती कि वह असांविधानिक है । 

 यह भी पढे  

साथियों इसी के साथ हम अपने लेख को समाप्त करते हैं हम आशा करते हैं हमारा यह एक आपको पसंद आया होगा तथा समझने योग्य होगा अर्थात धारा 18 आईपीसी की जानकारी आप को पूर्ण रूप से हो गई होगी 

 कानूनी सलाह लेने के लिए अथवा पंजीकृत करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है  इन सभी सवालों से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आज आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश किए हैं

अगर आपको इस सवाल से जुड़ी या किसी अन्य कानून व्यवस्था से जुड़ी जैसे आईपीसी, सीआरपीसी सीपीसी इत्यादि से जुड़ी किसी भी सवालों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बेझिझक होकर कमेंट कर सकते हैं और आपके सवालों के उत्तर को हम जल्द से जल्द देने का हम पूरा प्रयास करेंगे।

अगर आप हमारे जानकारी से संतुष्ट है तो आप हमारे ब्लॉग पेज mylegaladvice.in को लाइक करिए तथा अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को शेयर करिए जिससे उन्हें भी इस धारा 18 आईपीसी  की जानकारी प्राप्त हो सके और किसी जरूरतमंद की मदद हो जायेगी।

Leave a Comment