नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं हिंदू विवाह अधिनियम Section 13B in The Hindu Marriage Act, 1955 के बारे में क्या होती है 13 b धारा हिंदू विवाह अधिनियम की और इसमें क्या-क्या प्रावधान दिए गए हैं इन सब विषयों के बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से आप लोगों को कानूनी जानकारी से अवगत कराने वाले हैं हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कानूनी जानकारियां आप लोगों तक पहुंचाता रहूं
Section 13B in The Hindu Marriage Act, 1955
13B. आपसी सम्मति से विवाह-विच्छेद-(1) इस अधिनियम के उपबन्धों के अधीन रहते हुए यह है कि विवाह के दोनों पक्षकार मिलकर विवाह-विच्छेद की डिक्री द्वारा विवाह के विघटन के लिए अर्जी, चाहे ऐसा विवाह, विवाह विधि (संशोधन) अधिनियम, 1976 के प्रारंभ के पूर्व या उसके पश्चात् अनुष्ठापित किया गया हो,
जिला न्यायालय में, इस आधार पर पेश कर सकेंगे कि वे एक वर्ष या उससे अधिक समय से अलग-अलग रह रहे हैं और वे एक साथ नहीं रह सके हैं तथा वे इस बात के लिए परस्पर सहमत हो गए हैं कि विवाह का विघटन कर दिया जाना चाहिए ।
(2) उपधारा (1) में निर्दिष्ट अर्जी के पेश किए जाने की तारीख से छह मास के पश्चात् और उस तारीख से अठारह मास के पूर्व दोनों पक्षकारों द्वारा किए गए प्रस्ताव पर, यदि इस बीच अर्जी वापस नहीं ले ली गई है
तो, न्यायालय पक्षकारों को सुनने के पश्चात् और ऐसी जांच करने के पश्चात्, जो वह ठीक समझे, अपना यह समाधान कर लेने पर कि विवाह अनुष्ठापित हुआ है और अर्जी में किए गए प्रकयन सही है, यह घोषणा करते हुए विवाह-विच्छेद की डिक्री पारित करेगा कि विवाह डिक्री की तारीख से विघटित हो जाएगा ।
हिंदू विवाह अधिनियम 13 B आपसी सहमति से तलाक क्या है Hindu Marriage Act 13B What is divorce by mutual consent
(१) इस अधिनियम के प्रावधानों के अधीन, तलाक की डिक्री द्वारा विवाह के विघटन के लिए एक याचिका दोनों पक्षों द्वारा एक साथ विवाह के लिए जिला अदालत में प्रस्तुत की जा सकती है,
चाहे ऐसा विवाह विवाह के प्रारंभ से पहले या बाद में किया गया हो कानून (संशोधन) अधिनियम, 1976 (1976 का 68)*, इस आधार पर कि वे एक वर्ष या उससे अधिक की अवधि से अलग रह रहे हैं, कि वे एक साथ नहीं रह पाए हैं और वे परस्पर सहमत हैं कि विवाह भंग किया जाना चाहिए।
उप-धारा (1) में निर्दिष्ट याचिका की प्रस्तुति की तारीख के छह महीने से पहले और उक्त तारीख के बाद अठारह महीने के बाद दोनों पक्षों के प्रस्ताव पर, यदि याचिका को वापस नहीं लिया जाता है इस बीच, अदालत संतुष्ट होने पर, पक्षकारों को सुनने के बाद और ऐसी जांच करने के बाद जो वह उचित समझे,
कि एक विवाह को अनुष्ठापित कर दिया गया है और याचिका में दिए गए कथन सत्य हैं, विवाह को घोषित करते हुए तलाक की डिक्री पारित करेंगे। डिक्री की तारीख से भंग कर दिया गया है।
धारा 13 बी में प्रदान की गई 6 से 18 महीने की अवधि अंतराल की अवधि है जिसका उद्देश्य पार्टियों को उनके कदम पर विचार करने के लिए समय और अवसर देना है। इस संक्रमणकालीन अवधि में पार्टियों या उनमें से किसी एक के विचार दूसरे हो सकते हैं|
साथियों इसी के साथ हम अपने लेख को समाप्त करते हैं हम आशा करते हैं हमारा यह एक आपको पसंद आया होगा तथा समझने योग्य होगा अर्थात Section 13B in The Hindu Marriage Act, 1955 की जानकारी आप को पूर्ण रूप से हो गई होगी
कानूनी सलाह लेने के लिए अथवा पंजीकृत करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है इन सभी सवालों से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आज आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश किए हैं
अगर आपको इस सवाल से जुड़ी या किसी अन्य कानून व्यवस्था से जुड़ी जैसे आईपीसी, सीआरपीसी सीपीसी इत्यादि से जुड़ी किसी भी सवालों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बेझिझक होकर कमेंट कर सकते हैं और आपके सवालों के उत्तर को हम जल्द से जल्द देने का हम पूरा प्रयास करेंगे।
अगर आप हमारे जानकारी से संतुष्ट है तो आप हमारे ब्लॉग पेज mylegaladvice.in को लाइक करिए तथा अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को शेयर करिए जिससे उन्हें भी इस Section 13B in The Hindu Marriage Act, 1955की जानकारी प्राप्त हो सके और किसी जरूरतमंद की मदद हो जायेगी।

मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह है पेशे से मे एक वकील हू| MYLEGALADVICE ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी | इसी अनुभव के साथ जरूरत मंद लोगों कानूनी सलाह देने के लिए यक छोटा स प्रयास किया है आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे |यदि आपको कोई कानूनी सलाह या जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |
sir mujhe kuch puchna h nujhe call kriye mera number 9602883947
email ke madhyam se sampark kar skate hai ap humse