मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को शिकायत पत्र
नमस्कार दोस्तों आज हम आपसे बात करने जा रहे है की मोहल्ले की सफाई संबंधि समस्याओ को दखते हुए नगर निगम को शिकायत पत्र केसे लिखा जाता है आज कल ये आम समस्या हो चुकी है की जिसके कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है|
इस लेख की मदद से आप अपने शहर के नगर निगम को यह सूचित करते हुए एक शिकायत पत्र लिख सकते हैं कि आपके क्षेत्र में गंदगी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और उनसे यह आग्रह कर सकते हैं कि वह जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करें।
सेवा में,
श्रीमान नगर प्रबंधक
नगर निगम,
जयपुर
विषय:- मोहल्ले की सफाई हेतु शिकायत पत्र
महोदय,
नम्र निवेदन है कि हम हनुमान नगर जयपुर के निवासी आपको हमारे मोहल्ले की सफाई संबंधि समस्याओ से अवगत कराने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे है हमारे मोहल्ले निवासी गंदगी भरे वातावरण में रहने को मजबूर हैं।
हमारे मोहल्ले मे गत 15 दिवस से कोई सफाई कर्मचारी या कचरा लेने वाली गाड़ी नहीं आयी है ओर इसी कारण मोहल्ले जगह-जगह कूड़े के ढेर जमा है, नालियों में पानी दूरगंध दे रहा है। ओर आस पास मे कचरा डालने के लिए एसा कोई स्थान नहीं है
यहाँ पर कोई सफ़ाई कर्मचारी भी नहीं आता है। इसी कारण मोहल्ले का वातावरण बहुत दूषित हो चुका है बीमारिया प्रतिदिन बड़ती जा रही है मच्छरों का प्रकोप होने के कारण घर-घर में मलेरिया और डेंगू के रोगी मिले है
अतः प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है की जल्द से जल्द आप हमारें मोहल्ले मे आकर निरीक्षण करें ओर सफाई कर्मचारी को पाबंद करे और उचित सफ़ाई की व्यवस्था करवाए आपकी बहुत कृपा होगी
धन्यवाद!
समस्त निवासीगण
वार्ड संख्या:- 27
मोहल्ला:-हनुमान नगर
शहर:- जयपुर
दिनांक:- 07 /10/2021
यह भी पढे
- धारा 138 NI Act चेक बाउंस क्या है ।
- आदेश 7 नियम 11 सिविल प्रक्रिया संहिता क्या है ?
- आईपीसी की धारा 166 क्या है ?
- धारा 376 क्या हैं इससे बचने के उपाय ।
- धारा 307 Ipc क्या है इससे बचने के उपाय
निष्कर्ष
दोस्तों आज हम आपको मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को शिकायत पत्र के बारे में पूरा स्पष्ट रूप से जानकारी देने का प्रयास किया गया है
दोस्तों मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को शिकायत पत्र से जुड़ी किसी भी तथ्य या जानकारी में कोई शंका हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में अपनी परेशानी दिक्कत कमेंट के जरिए जाहिर कर सकते हैं जिससे कि मैं आपके मन में जागृत शंका को दूर कर सकूं और आप को संतुष्ट कर सकू।
दोस्तों अगर आपको किसी भी शिकायत पत्र कोई अन्य से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं और आपके सवाल के अनुसार हमारा अगला आर्टिकल तैयार होगा और उस आर्टिकल के संबंध में हम आपके सारे सवाल का पूर्ण रूप से जवाब देने का पूरा प्रयत्न करेंगे।

मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह है पेशे से मे एक वकील हू| MYLEGALADVICE ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी | इसी अनुभव के साथ जरूरत मंद लोगों कानूनी सलाह देने के लिए यक छोटा स प्रयास किया है आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे |यदि आपको कोई कानूनी सलाह या जानकारी लेनी हो तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है |