आईपीसी की धारा 198 क्या है पूरी जानकारी

SECTION 198 IPC IN HINDI

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीसी की धारा 198  क्या है और इसमें क्या-क्या प्रावधान दिए गए हैं इन सब विषयों के बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से आप लोगों को कानूनी जानकारी से अवगत कराने वाले हैं हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कानूनी जानकारियां आप लोगों तक पहुंचाता रहूं

आईपीसी की धारा 198 क्या है

भारतीय दंड संहिता की धारा 198 के अनुसार, जो भी कोई किसी ऐसे प्रमाणपत्र को यह जानते हुए कि वह किसी वस्तुगत अर्थ के संबंध में नकली है असली प्रमाणपत्र को भ्रष्टतापूर्वक उपयोग में लाता है, या उपयोग में लाने का प्रयत्न करता है, तो उसे झूठा साक्ष्य देने के लिए दण्डित किया जाएगा।

लागू अपराध

प्रमाणपत्र जिसका नकली होना ज्ञात है, असली के रूप में प्रयोग करना।
सजा – झूठा साक्ष्य देने के लिए उपबंधित।
यह अपराध जमानती, गैर-संज्ञेय है तथा अदालती कार्रवाई झूठा साक्ष्य देने के अपराध अनुसार होगी।

यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।

Offence : किसी भी घोषणा में गलत बयान जो साक्ष्य के रूप में प्राप्य कानून द्वारा

Punishment : झूठी साक्ष्य के लिए के रूप में

Cognizance : गैर – संज्ञेय

Bail : जमानतीय

Triable : झूठे साक्ष्य के लिए के रूप में

यह भी पढे  

साथियों इसी के साथ हम अपने लेख को समाप्त करते हैं हम आशा करते हैं हमारा यह एक आपको पसंद आया होगा तथा समझने योग्य होगा अर्थात धारा 198 आईपीसी की जानकारी आप को पूर्ण रूप से हो गई होगी 

कानूनी सलाह लेने के लिए अथवा पंजीकृत करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है  इन सभी सवालों से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आज आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश किए हैं

अगर आपको इस सवाल से जुड़ी या किसी अन्य कानून व्यवस्था से जुड़ी जैसे आईपीसी, सीआरपीसी सीपीसी इत्यादि से जुड़ी किसी भी सवालों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बेझिझक होकर कमेंट कर सकते हैं और आपके सवालों के उत्तर को हम जल्द से जल्द देने का हम पूरा प्रयास करेंगे।

अगर आप हमारे जानकारी से संतुष्ट है तो आप हमारे ब्लॉग पेज mylegaladvice.in को लाइक करिए तथा अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को शेयर करिए जिससे उन्हें भी इस धारा 198 आईपीसी की जानकारी प्राप्त हो सके और किसी जरूरतमंद की मदद हो जायेगी।

2 thoughts on “आईपीसी की धारा 198 क्या है पूरी जानकारी”

  1. My brother expired at the age 30 his wife doing fir 198 IPC for demand property and mental heresment
    .we are ready to give her all things which they carry at the time of marriage .my father at the age 65 he is afferied police station chakkar.
    He is diabetic pesant.no business no incom his son died.what to do

    My email.. nirajnpn9@yahoo.co.in
    Mo.9825198379

    Please gied me🙏

    Reply

Leave a Comment