धारा 144 सीआरपीसी क्या है पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों मैं आप सभी का आज के इस ब्लॉग में स्वागत करता हूं आज हम बात करेंगे एक बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में कि धारा 144 सीआरपीसी क्या होता है, इसके क्या नियम व कानून है, धारा 144 सीआरपीसी लागू होने पर हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए 

दोस्तों अक्सर हमें यह सुनने में आता है कि पुलिस कानून द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कोई धारा लगाई गई है वह धारा 144 सीआरपीसी होता है जिसमें इस धारा का यह मकसद होता है कि आप एक जगह पर इकट्ठा नहीं हो सकते यह धारा कई अलग-अलग परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए लगाया जाता है

जिनके बारे में आपको हम इसी आर्टिकल के माध्यम से आगे जानकारी देंगे तो दोस्तों हमारे साथ अंत तक बने रहिए जिससे आपको इस धारा 144 सीआरपीसी के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाए

कहीं भी किसी भी राज्य या शहर में हालात बिगड़ने के पूर्व उसे कंट्रोल करने के लिए आपातकालीन स्थिति में धारा लगाई जाती है वह धारा 144 सीआरपीसी होता है

जैसे कि कहीं भी दंगे फसाद की खबर मिलते ही यह धारा आपातकालीन स्थिति में लगा दी जाती है जिसका यह लाभ होता है की आप कहीं भी एक साथ 4 लोग खड़े नहीं रह सकते ऐसा कहा जाए कि आप कहीं भी भीड़ नहीं लगा सकते यह 144 सीआरपीसी धारा का मूल सिद्धांत होता है 

तो आइए दोस्तों जानते हैं की धारा 144 क्या होता है

क्या है धारा 144

  • दोस्तों सीआरपीसी के तहत लगाई जाने वाली धारा 144 एक ऐसी धारा है जिसमें आपका यह सहयोग होता है कि आप कहीं भी कभी भी एक साथ 1, 2 या 3 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं खड़े हो सकते हैं यानी की भीड़ नहीं लगा सकते हैं 
  • सीआरपीसी धारा 144 का मूल सिद्धांत यह होता है की शहर में या राज्य में शांति व्यवस्था कायम रहे किसी भी कारण दंगे फसाद या अन्य कोई घटना ना घटित हो
  • दोस्तों यह धारा केवल आंशिक खतरा इमरजेंसी को आकर्षित करता है जिसमें शक्ति का उपयोग को रोकने के लिए उस व्यक्ति के लिए किया जाता है जो कानूनी रूप कार्यरत है या मानव जीवन को खतरा, स्वास्थ्य सुरक्षा, आम जनता की शांति, स्थिरता, दंगा, या बवाल का खतरा हो।

 

  • दोस्तों किसी भी तरह की घटना या आपातकालीन स्थिति में बिगड़ते हालात को देखते हुए यह धारा जिलाधिकारी के द्वारा एक नोटिस जारी होता है जिसमें या लिखित होता है कि इस शहर मैं कितनी तारीख से लेकर इतने तारीख तक 144 धारा लागू की जाती है
  • दोस्तों धारा 144 सीआरपीसी लागू होने के बाद जिस क्षेत्र में या जिस शहर में यह धारा लागू होती है उस हालात को मद्देनजर रखते हुए उस इलाके के इंटरनेट को भी बंद कर दिया जाता है
  • दोस्तों जिस क्षेत्र में धारा 144 सीआरपीसी लागू होता है वहां के चप्पे-चप्पे, हर चौराहे, हर गली में पुलिस का स्क्वाट खड़ा रहता है 
  • और दोस्तों आप धारा लागू हुए क्षेत्र या शहर में आप किसी भी प्रकार का कोई भी हथियार नहीं ले जा सकते अर्थात अगर आप ले जाते हुए या रखते हुए पकड़े गए तो आपके ऊपर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सकती है 

धारा 144 सीआरपीसी पूरा नाम क्या है हिंदी, इंग्लिश में

  • सीआरपीसी ( दंड प्रक्रिया संहिता )
  • CRPC ( THE CODE OF CRIMINAL PROCEDURE )

धारा 144 सीआरपीसी लगाने की समय सीमा क्या है

दोस्तों धारा 144 सीआरपीसी की समय सीमा 2 महीने से ज्यादा कि नहीं होती है दोस्तों ऐसा यह निश्चित भी नहीं है की यह 2 महीने तक ही रहेगा अगर राज्य सरकार को ऐसा लगता है की आने वाला खतरा या ऐसा कहे तो जिस भी कारण यह धारा लगाई गई है

उस कारण अगर मानव जीवन पर खतरा मंडरा रहा है तो राज्य सरकार इस धारा की समय सीमा को बढ़ा सकते हैं इसके बाद भी अगर इस धारा की लागू रहने की तारीख बढ़ जाती है तो भी 6 महीने से ज्यादा इसे नहीं लगाया जा सकता है

धारा 144 अवधि की गणना

धारा 144 दो माह की समय सीमा की गणना 60 दिनों की गिनती कैसे की जाएगी इसका प्रारंभ उसी दिन से होता है जिस दिन से धारा 144 के अधीन की कार्यवाही के अधीन रोक आदेश पारित किया जाता है

 

यह भी पढे 

धारा 144 सीआरपीसी तोड़ने की सजा क्या है

धारा 144 के अधीन किया गया आदेश प्रशासनिक व कार्यपालक होता है ना कि न्यायिक या न्यायिककल्प।

  • दोस्तों जब कहीं धारा 144 लागू रहता है और उस जगह कोई उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसे धारा 144 के तहत दोषी मान लिया जाता है और उसे 6 महीने का कारावास की सजा दे दी जाती है 
  • दोस्तों यह जमानती अपराध है इसमें दोषी करने वाला अपनी जमानत करा सकता है 
  • दोस्तों किसी भी प्रकार की गैर कानूनी तरीके से इकट्ठा होने वाले भीड़ या दंगे में शामिल पकड़े जाने पर उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाता है और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाती है और उसे लगभग 3 साल की कारवास ( जेल ) की सजा दी जाती है

सीआरपीसी धारा 144 कब लागू हुआ था

सीआरपीसी 144 धारा 1973 कोड आफ क्रिमिनल प्रोसीजर भारत में हिंसा, असुरक्षा, अपराध, दंगे-फसाद या अन्य खतरे को मद्दे नजर रखते हुए इस कानून के द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पारित हुआ था यह एक मुख्य कानून है 

जिसे सन 1973 में पारित किया गया था और इसे देश में 1 अप्रैल 1974 को इस धारा को लागू किया गया था।

धारा 144 सीआरपीसी किसके द्वारा लगाई जाती है

दोस्तों धारा 144 का आदेश न्यायिक कल्प प्रकृति का नहीं है यह कार्यपालक क्या प्रशासनिक प्रकृति का है जिसे लोक व्यवस्था एवं शांति की रक्षा के लिए आवश्यक समझ कर लागू किया जाता है

इसी कारण सीआरपीसी 1973 के लागू हो जाने के बाद सीआरपीसी धारा 144 के अधीन आदेश जारी करने की अधिकारिता केवल कार्यपालक मजिस्ट्रेट को ही दी गई थी अर्थात न्यायिक मजिस्ट्रेट को नहीं।

दोस्तों धारा लगाने के पूर्व एक नोटिस जारी की जाती है जिस का अधिकार राज्य केंद्र शासित प्रदेश में जिला अधिकारी को धारा 144 सीआरपीसी कर्फ्यू लगाने का पूरा अधिकार होता है जो की लगाने के पूर्व एक नोटिस द्वारा जारी की जाती है 

कौन मजिस्ट्रेट कार्रवाई कर सकता है

सीआरपीसी धारा 144 के तहत जो भी अपराध के जुर्म में पकड़ा जाता है धारा 144 के अपराध एक के अधीन आदेश करने की अधिकारिता केवल जिला मजिस्ट्रेट उपखंड मजिस्ट्रेट या राज्य सरकार या जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इस निमित्त सशक्त किए गए हैं किसी अन्य कार्यपालक मजिस्ट्रेट को हैं

धारा लागू होने पर निम्न कार्यों पर रोक है

  1. कोई सभा नहीं बैठा सकते हैं
  2. जुलूस नहीं निकाल सकते हैं
  3. सामूहिक रूप से एक जगह जमा नहीं हो सकते हैं
  4. किसी भी प्रकार का हथियार नहीं ले जा सकते हैं जिस क्षेत्र में धारा लागू हुई हो
  5. किसी चिन्हित व्यक्ति को किसी खास इलाके या राज्य में प्रवेश होने पर रोक लगा सकते हैं
  6. किसी संदिग्ध व्यक्ति को किसी से मिलने वह बात करने की रोक लगा सकते हैं
  7. किसी भी प्रकार से एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई सीआरपीसी धारा 144 के तहत सारी जानकारी आपके लिए सुयोग्य और लाभप्रद साबित हो सके 

दोस्तों आपको इस धारा के अंतर्गत कुछ भी पूछना हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर करके पूछ सकते हैं और आपके सभी सवालों का जवाब देने का हम पूरा प्रयास करेंगे जिससे कि आपको इस धारा से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल सके।

दोस्तों लॉ से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं आपके सवाल के अनुसार हम अपना अगला टॉपिक आपके सवालों के अनुसार तैयार करेंगे।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट हैं तो हमारे ब्लॉग चैनल को लाइक करें और इस आर्टिकल को शेयर करें जो भी इस धारा सीआरपीसी 144 के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं उन तक भी यह जानकारी पहुंच जाए।

धन्यवाद

 

Leave a Comment