बिजली मीटर बदलने के लिए विधुत विभाग को शिकायत पत्र पूरी जानकारी

बिजली मीटर बदलने के लिए विधुत विभाग को शिकायत पत्र (Complaint letter to the electricity department for changing the electricity meter)

नमस्कार दोस्तों आज हम आपसे बात करने जा रहे है की बिजली मीटर बदलने के लिए विधुत विभाग को शिकायत पत्र केसे लिखा जाता है बिजली मीटर खराब होने के पश्चात आम आदमी को बहुतर सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है जेसे मीटर मे रीडिंग नहीं आना मीटर मे लाइट नहीं आना बहुत सी समस्याओ सामना करना पड़ता है ऐसे बिजली मीटर बदलने के लिए विधुत विभाग को प्रार्थना पत्र केसे लिखा जाता है हम आपको बताने जा रहे है

इस लेख की माध्यम  से आप अपने शहर के बिजली विभाग को बिजली मीटर खराब होने के कारण शिकायत पत्र लिख सकते है 

 

सेवा में,

मुख्य अभियंता

अजमेर विधुत वितरण निगम  

अजमेर राजस्थान 

विषय:- बिजली मीटर बदलने हेतु।

महोदय,

मेरा नाम अमन परीक है। मैं वार्ड नंबर 18 का निवासी हूँ।(आप अपना पता लिखे ) आपको पत्र लिखकर सूचित करने का कारण  यह है कि गत 2 महीने पहले मेरा मीटर किसी कारण वश खराब हो गया था जिसकी मीटर संख्या 253625263 है (आप अपनी समस्या लिखे) जिस कारण मीटर सही रूप से रीडिंग नहीं या रही है न ही दिखयी दे रही है इस कारण  मेरा वर्तमान बिजली बिल उपभोग के अनुसार नहीं आ रहा है 

अतः प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है की आप अपने बिजली विभाग के किसी कर्मचारी को भेज कर मेरा मीटर जल्दी से जल्दी बदलवाने  की कृपा करें। जिसके लिए मे आपका सदेव  आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद

भवदीय 

नाम:- (आप अपना नाम लिखे) 

पता:- (आप अपना पता लिखे)

बिजली उपभोगता नंबर:-( k नंबर लिखे ) 

फोन नंबर :- (अपना फोन नंबर लिखे )

हस्ताक्षर. : (अपने हस्ताक्षर करे )

दिनांक : ( दिनाक लिखे )

यह भी पढे 

http://mylegaladvice.in/sarpanch-ko-shikayet-patr-kese-likhe/

 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हम आपको बिजली मीटर बदलने के लिए विधुत विभाग को शिकायत पत्र के बारे में पूरा स्पष्ट रूप से जानकारी देने का प्रयास किया गया है 

दोस्तों बिजली मीटर बदलने के लिए विधुत विभाग को शिकायत पत्र से जुड़ी किसी भी तथ्य या जानकारी में कोई शंका हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में अपनी परेशानी दिक्कत कमेंट के जरिए जाहिर कर सकते हैं जिससे कि मैं आपके मन में जागृत शंका को दूर कर सकूं और आप को संतुष्ट कर सकू। 

दोस्तों अगर आपको किसी भी  शिकायत पत्र कोई अन्य से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं और आपके सवाल के अनुसार हमारा अगला आर्टिकल तैयार होगा और उस आर्टिकल के संबंध में हम आपके सारे सवाल का पूर्ण रूप से जवाब देने का पूरा प्रयत्न करेंगे। 

Leave a Comment