About Us

 

नमस्कार दोस्तों  MYLEGALADVICE ब्लॉग मे आपका स्वागत है मेरा नाम दीपेन्द्र सिंह  है पेशे से मे एक वकील हू|     MYLEGALADVICE   ब्लॉग का लेखक हू यहा से आप सभी प्रकार की कानून से संबंद रखने वाली हर जानकारी देता रहूँगा जो आपके लिए हमेशा उपयोगी रहेगी |

मेरा उदेश्य यही   है मेने  एक हिन्दी भाषा मे कानूनी ब्लॉग बनाया है हर एक बात का को सरल भाषा मे समजाने का प्रयास किया है |जो भी मेरा अनुभव है वो मे आपके साथ बांटने तथा जरूरत मंद लोगों को कानूनी जानकारी देने के लिए यह वेबसाइट को शुरू किया है |

इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी जानकारी अर्जित करते है, ब्लॉग पोस्ट केवल जानकारी आप तक पहुचाने के लिये है, जानकारी को अमल मे लाने से पहले किसी लीगल एक्सपर्ट से परामर्श जरूर ले ले

जो भी नए वकील है या विधि की शिक्षा प्राप्त कर रहे हो उनको कानून से  संबंदित जानकारी मिलती रहेगी |मेने  अपनी विधि की शिक्षा राजस्थान विश्वविध्यालय से पूरी की है |

आपका कोई सुझाव या सलाह हो तो आप नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों द्वारा हमसे बात कर सकते है

E-MAILMylegalAdvice099@Gmail.com

नोट –  विधिक परामर्श शुल्क 500 /-  रुपये होगा जो 24  घण्टे वेध होगा  |

कानूनी परामर्श लेने के लिए समय 

सोमवार से शुक्रवार सुबह 10.00 am से शाम 5 बजे तक 

शनिवार से रविवार सुबह 10.00 am से दोपहर 2  बजे तक 

नोट- भारतीय सेना मे हुए शहीद के परिवार वालों की लिए निशुल्क कानूनी परामर्श दिया जायगा एवं न्यायालय मे निशुल्क  पेरवी की जाएगी |